ओसामा की भतीजी ने किया ट्रंप का समर्थन, कहा-बिडेन सत्ता में आए तो 9/11 से भी बड़ा हमला संभव
Advertisement
trendingNow1742483

ओसामा की भतीजी ने किया ट्रंप का समर्थन, कहा-बिडेन सत्ता में आए तो 9/11 से भी बड़ा हमला संभव

दुनिया के सबसे दुर्दांत आतंकी रहे अलकायदा के मुखिया ओसामा बिन लादेन की भतीजी ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किया है. लादेन की भतीजी नूर बिन लादिन ने कहा कि जो बाईडेन के सत्ता में आने पर अमेरिका को 9/11 जैसा दूसरा हमला झेलना पड़ सकता है.

ओसामा बिन लादेन (बाएं) और नूर बिन लादिन (दाएं)

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे दुर्दांत आतंकी रहे अलकायदा के मुखिया ओसामा बिन लादेन की भतीजी ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का समर्थन किया है. लादेन की भतीजी नूर बिन लादिन ने कहा कि जो बिडेन के सत्ता में आने पर अमेरिका को 9/11 जैसा दूसरा हमला झेलना पड़ सकता है. नूर ने कहा कि अमेरिका की रक्षा सिर्फ डोनाल्ड ट्रंप ही कर सकते हैं, बिडेन नहीं.

  1. नूर बिन लादिन ने डोनाल्ड ट्रंप का किया समर्थन
  2. ट्रंप आतंकवाद से निपटने में सक्षम
  3. ओबामा-बिडेन के राज में आईएसआईएस हुआ था मजबूत

नूर ने अमेरिका को चेताया-वामपंथी कर देंगे देश को बर्बाद
नूर बिन लादिन ने अपने पहले सार्वजनिक इंटरव्यू में जो बिडेन को निशाने पर लिया. उसने कहा कि अमेरिका को वामपंथी सरकार की जरूरत नहीं है, क्योंकि इससे नस्लीय भेदभाव को बढ़ावा मिलेगा.

ओबामा-बाईडेन के राज में आईएसआईएस हुआ था मजबूत: नूर
नूर बिन लादिन अपने आतंकवादी चाचा लादेन के उपनाम को लादिन में बदल चुकी हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका में जब बराक ओबामा और जो बिडेन की वामपंथी सरकार थी, तभी आईएसआईएस का विस्तार हुआ और वो यूरोप तक पहुंच गया.

डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन की वजह बताई
नूर बिन लादिन ने बताया कि वो क्यों डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करती हैं. नूर ने कहा कि ट्रंप के शासन में अमेरिका सुरक्षित है. क्योंकि ट्रंप सरकार ने देश को बाहरी खतरों से बचाया है और आतंकवाद की जड़ पर प्रहार किया है. डोनाल्ड ट्रंप को फिर से इसलिए भी चुनाव जाना चाहिए क्योंकि उनकी सरकार न सिर्फ अमेरिका, बल्कि समूचे पश्चिमी सभ्यता को बचाने के लिए जरूरी है.

गौरतलब है कि दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी रहे अलकायदा मुखिया ओसामा बिन लादेन को ओबामा की सरकार में मार गिराया गया था. उस समय अमेरिका के उप राष्ट्रपति पद पर जो बिडेन थे, जो मौजूदा समय में राष्ट्रपति पद पर डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार हैं. ऐसे में ओसामा की भतीजी के बयान का क्या मतलब निकाला जाए. इस पर विशेषज्ञ भी हैरान हैं.

VIDEO

Trending news