आईएस के खिलाफ एक साल में दोगुना हो गये ऑस्ट्रेलियाई लड़ाकेः जूली बिशप
Advertisement

आईएस के खिलाफ एक साल में दोगुना हो गये ऑस्ट्रेलियाई लड़ाकेः जूली बिशप

ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री जूली बिशप ने कहा कि इस्लामिक स्टेट्स के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई लड़ाकों की संख्या में अब तेजी से बढ़ोतरी होने की उम्मीद नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष सीरिया और इराक में ऑस्ट्रेलियाई लड़ाकों की संख्या दो गुनी हो गई।

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री जूली बिशप ने कहा कि इस्लामिक स्टेट्स के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई लड़ाकों की संख्या में अब तेजी से बढ़ोतरी होने की उम्मीद नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष सीरिया और इराक में ऑस्ट्रेलियाई लड़ाकों की संख्या दो गुनी हो गई।

ऑस्ट्रेलिया लड़ने के लिए अपने नागरिकों को लुभाने की आईएस की क्षमता को लेकर चिंतित है। ऐसा समझा जाता है कि वहां कम से कम 20 नागरिक मारे जा चुके हैं। बिशप ने रविवार को न्यू यॉर्क में संवाददाताओं से कहा, 'हमें दाएश (आईएस) और अन्य आतंकी समूहों के समर्थन के लिये इराक और सीरिया में फिलहाल करीब 120 ऑस्ट्रेलियाई लोगों के होने का अनुमान है।'

उन्होंने कहा, ‘यह आंकड़ा उस संख्या से दोगुना है जिसकी खबर मैंने 12 महीने पहले दी थी। अनुमान है कि कम से कम 100 देशों से 30 हजार विदेशी इस्लामिक स्टेट समूह में शामिल हुए हैं। हमारे लोगों की संख्या पिछले साल से दोगुनी हो गई लेकिन मुझे अगले वर्ष तक इसके दोगुना होने की उम्मीद नहीं है।'

Trending news