Joe Biden के लिए Barak Obama का मैसेज- Welcome, This is your time Mr President
Advertisement
trendingNow1831948

Joe Biden के लिए Barak Obama का मैसेज- Welcome, This is your time Mr President

अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे जो बाइडेन ने ह्वॉइट हाउस में एंट्री कर ली है. अब से कुछ समय बाद वो राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. इस बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ट्वीट कर जो बाइडेन का स्वागत किया है. और कहा कि ये वक्त आपका है.

फाइल फोटो

वॉशिंगटन डीसी: अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे जो बाइडेन अब से कुछ समय बाद पद की शपथ लेंगे. इस बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ट्वीट कर जो बाइडेन का स्वागत किया है. और कहा कि ये वक्त आपका है. इससे पहले बाइडेन ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि ये अमेरिका के लिए नया दिन है. 

  1. बराक ओबामा का वेलकम मैसेज
  2. ट्विटर पर लिखा मिस्टर प्रेसीडेंट
  3. ये आपका समय है

बराक ओबामा ने किया ट्वीट

डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता और दो बार अमेरिका के राष्ट्रपति रहे बराक ओबामा ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के दौरान जो बाइडेन की जोरदार वकालत की थी. ओबामा के राष्ट्रपति रहे बाइडेन अमेरिका के उप राष्ट्रपति थे और अब वो देश के राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं. ऐसे में ओबामा ने जोरदार तरीके से बाइडेन की हौसला अफजाई की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरे मित्र राष्ट्रपति जो बाईडेन को बधाई, ये आपका समय है.'

शपथ ग्रहण से पहले जो बाइडेन का ट्वीट- यह अमेरिका के लिए नया दिन

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन कुछ ही घंटों बाद देश के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण से ठीक पहले उन्होंने ट्वीट किया, 'यह अमेरिका के लिए नया दिन है.'

सेल्समैन का बेटा कैसे बना दुनिया का सबसे ताकतवर शख्स, कुछ ऐसा रहा है Joe Biden का सफर

राष्ट्रपति बनते ही करेंगे ये काम

अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के कुछ ही घंटों के भीतर ही नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) 15 कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करेंगे. इनमें अमेरिका को फिर से पेरिस समझौते में शामिल करना और 100 दिनों तक मास्क पहनना अनिवार्य करने संबंधी आदेश भी शामिल हैं. इनके अलावा बाइडेन मुस्लिम देशों पर लगे यात्रा प्रतिबंध को रद्द करने संबंधी एक कार्यकारी आदेश पर भी हस्ताक्षर करेंगे.

VIDEO-

Trending news