Trending Photos
नई दिल्ली: वफादारी शब्द से आप क्या समझते हैं? इसके अलग-अलग मायने और परिभाषाएं हो सकती हैं. अपने संस्थान (ऑफिस) और काम (नौकरी) दोनों के प्रति वफादार होने के कई फायदे हैं, जिससे कोई इनकार नहीं कर सकता. इसी संदर्भ में ज्यादा वफादार (Loyalty) होना और आंख बंद करते हुए वफादारी दिखाने (Blind Faith) जैसी बातों को भी दरकिनार नहीं किया जा सकता है.
दरअसल हावर्ड बिजनेस रिव्यू (Harvard Business Review Home) की स्टडी में खुलासा हुआ है कि ज्यादा वफादार लोगों में अपनी नौकरी और हितों को बचाने के लिए संस्थान में गलत काम करने की संभावना ज्यादा होती है. इसी तरह ऐसे लोगों का ऑफिस में उत्पीड़न होने के चांस भी दूसरों की तुलना में ज्यादा होते हैं.
ऐसे में बड़ा सवाल ये उठता है कि वर्क प्लेस पर ऐसे कई जोखिमों को कम करते हुए वफादारी के फायदे हासिल करने के लिए आप क्या कर सकते हैं? सबसे पहले, आपको इस वफादारी से होने वाले नफे-नुकसान की समझ होनी चाहिए. इसी विषय को लेकर हावर्ड यूनिवर्सिटी के हालिया रिव्यू पेपर में और क्या कुछ सामने आया है, आइये बताते हैं.
जब कर्मचारी वफादार होते हैं, तो उन्हें और उनके संगठनों दोनों को फायदा होता है. वफादारी के 'बाध्यकारी प्रभाव' के कारण वफादार कर्मचारी दूसरों के साथ मजबूत बॉन्डिंग रखते हैं. जो किसी संस्थान के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए काफी अहम होती है. नियोक्ता के प्रति वफादार रहने से आप खुद का प्रदर्शन सुधारने के साथ नौकरी से संबंधित तनाव भी कम कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Nobel Prize 2021: किसी के छूने से हमारे शरीर में क्या होता है? बताने वाले 2 वैज्ञानिकों को मिला नोबेल प्राइज
इसी तरह आप अपने बेहतर भविष्य के लिए नए अवसर खोज सकते हैं. जब आप ऑफिस के प्रति वफादारी दिखाते हैं तो प्रमोशन के चांस बढ़ जाते हैं या विशेष कार्य अवसरों पर आपको खास और अप्रत्याशित तोहफे से सम्मानित किया जा सकता है. ऐसे में आप दूसरों की तुलना में अपनी नौकरी से ज्यादा संतुष्ट और खुश होने की संभावना रखते हैं. वहीं इसके मनोवैज्ञानिक लाभ भी हैं.
जब आप अपने संगठन के प्रति वफादार होते हैं, तो आम तौर पर आप और आपके संस्थान दोनों की स्थिति बेहतर होगी. वहीं ये भी सच है कि अगर इसी 'वफादारी' को सही तरह से अमल में नहीं लाया गया तो इससे अनैतिक व्यवहार को बढ़ावा मिलता है. उदाहरण के लिए, शोध से पता चला है कि जो कर्मचारी अपने संगठनों के प्रति बहुत अधिक वफादार होते हैं, उनके भ्रष्टाचार पर अक्सर कम ध्यान दिया जाता है.
अपनी वफादारी के स्तर का सही प्रबंधिन करें. अगर आपको कुछ अनैतिक या गलत दिखता है तो फौरन आवाज़ उठाएं. काम में प्रतिस्पर्धा की भावना के बजाए आपसी सहयोग पर फोकस करें. अपना दृष्टिकोण बदलें. अगर आप भी इन चीजों का ध्यान रखकर अपने करियर को चमकाने के साथ नई उंचाइयों पर ले जा सकते हैं.