चीनी पत्रकार शेन शिवई (Shen Shiwei) ने ट्वीट कर दावा किया था कि चीन ने डोकलाम में एक नया गांव बसाया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: भूटान के डोकलाम क्षेत्र में एक 'गांव' बसाने को लेकर चीनी पत्रकार द्वारा किए गए दावों को भूटान ने खारिज कर दिया है. भारत में भूटान के राजदूत ने साफ किया है कि भूटान के अंदर चीन का कोई गांव नहीं है. बता दें कि चीनी पत्रकार शेन शिवई (Shen Shiwei) ने ट्वीट कर दावा किया था कि चीन ने डोकलाम क्षेत्र में एक नया गांव बसाया है.
भूटान के अंदर कोई चीनी गांव नहीं
ZEE NEWS के सहयोगी चैनल WION से बात करते हुए भूटान के राजदूत मेजर जनरल वत्सोप नामग्याल (Major General Vetsop Namgyel) ने स्पष्ट रूप से दावे से इनकार किया और कहा, 'भूटान के अंदर कोई चीनी गांव नहीं है.'
विवाद बढ़ा तो पत्रकार ने ट्वीट हटा दी
CGTN न्यूज के सीनियर प्रोड्यूसर शेन शिवई (Shen Shiwei) ने ट्विटर पर डोकलाम में चीन द्वारा बसाए गए गांव की फोटो शेयर की थी. बड़ी बात है कि ये जगह साल 2017 में डोकलाम (Doklam) में हुए विवाद वाली जगह से महज 9 किलोमीटर की दूरी पर है. हालांकि जब विवाद बढ़ा तो पत्रकार ने तस्वीरें हटा दी, लेकिन तब तक ट्वीट वायरल हो चुका था.
चीन का विकास दिखाना था मकसद
दरअसल, चीनी पत्रकार इस गांव की तस्वीरें पोस्ट कर बताना चाहते थे कि डोकलाम के पास चीन ने कितना विकास का काम किया है, लेकिन तस्वीरें सामने आते ही चीन की पोल खुल गई, क्योंकि ये इलाका भूटान की सीमा में आता है.
LIVE टीवी