Trending Photos
नई दिल्ली: ब्राजील के पेट्रोपोलिस शहर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां शहर में बाढ़ और लैंडस्लाइड के चलते 94 लोगों की मौत हो गई. रियो डी जनेरियो के गवर्नर क्लॉडियो कास्त्रो ने बताया कि रेस्क्यू का काम अभी भी जारी है, इस वजह से मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है, अभी भी बड़ी संख्या में लोग लापता हैं.
शहर के मेयर रूबेंस बोमटेंपो ने लापता लोगों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा,‘हमें अभी सही संख्या की जानकारी नहीं है. ये बेहद मुश्किल भरा दिन था.’
ये भी पढ़ें: भारत को नसीहत देने वाले कनाडा के PM को इस हिंदू संगठन ने दिखाया आईना, कही ये बात
बीते मंगलवार की इन घटनाओं के 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी परिजन मलबे में अपने लोगों को तलाश रहे हैं. राजधानी के सरकारी अभियोजन कार्यालय ने बुधवार को एक बयान जारी करके कहा कि उसने लापता 35 लोगों के नामों की सूची तैयार की है.
लोगों ने तबाही के मंजर के वीडियो बना कर उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिनमें घरों को मिट्टी में धंसे और कारों को मलबे के साथ बहते देखा जा सकता है. राजधानी के गवर्नर क्लॉडियो कास्ट्रो ने कहा कि 400 लोग बेघर हो गए हैं और 24 लोगों को मलबे से जिंदा निकाला गया है.
ये भी पढ़ें -दो साल से लापता बच्ची घर की सीढ़ियों के नीचे जिंदा मिली, जानें क्या है मामला?
ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने दुख की इस घड़ी में जनता के साथ खड़े होने की बात कही है. वो फिलहाल रूस की यात्रा पर हैं. उन्होंने अपने मंत्रियों को लोगों की मदद का जिम्मा सौंपा है. बोल्सोनारो ने सोशल मीडिया पर लिखा कि 'मास्को से मुझे पेट्रोपोलिस हादसे के बारे में पता चला. मंत्रियों को पीड़ितों की मदद का जिम्मा सौंपा गया है. मैंने रियो के गवर्नर क्लॉडियो कास्त्रो से भी बात की हैं.'
(इनपुट- भाषा)
LIVE TV