ब्रिटेन के मंत्रियों का दावा, 31 अक्टूबर तक यूरोपीय संघ से हो जाएंगे अलग
Advertisement

ब्रिटेन के मंत्रियों का दावा, 31 अक्टूबर तक यूरोपीय संघ से हो जाएंगे अलग

ब्रिटेन के मंत्रियों ने जोर देकर कहा कि 31 अक्टूबर तक हर हाल में यूरोपीय संघ से ब्रिटेन अलग हो जाएगा. 

.(फाइल फोटो)

लंदन: ब्रिटेन के मंत्रियों ने जोर देकर कहा कि 31 अक्टूबर तक हर हाल में यूरोपीय संघ से ब्रिटेन अलग हो जाएगा. हालांकि, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने संसद में नए करार पर बहुमत हासिल करने में नाकाम रहने के बाद यूरोपीय काउंसिल के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क को अहस्ताक्षरित पत्र भेजा है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, वरिष्ठ मंत्री माइकल गोव ने स्काई न्यूज से कहा कि सरकार के पास 31 अक्टूबर तक ईयू छोड़ने के लिए साधन व क्षमता है.

गोव ने कहा, "प्रधानमंत्री का निश्चय पक्का है और सरकार की 'दृढ़ नीति' समय सीमा के तहत उसे पूरा करना है." उन्होंने कहा, "हम जानते हैं कि यूरोपीय संघ हमें छोड़ना चाहता है, हम जानते हैं कि हमारे पास एक डील है, जो हमें छोड़ने की अनुमति देता है."

इसी तरह से गोव के सहयोगी विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने बीबीसी से कहा कि ब्रसेल्स के साथ एक नए ब्रेक्सिट सौदे को हासिल करके जॉनसन ने संदिग्धों को गलत साबित किया है और उन्हें विश्वास है कि ब्रिटेन हैलोवीन तक ईयू छोड़ देगा.

Trending news