ब्रिटिश सैनिक पत्नी से बोला- 'टहलने जा रहा हूं...', फिर रूस से लड़ने पहुंचा यूक्रेन
Advertisement
trendingNow11116176

ब्रिटिश सैनिक पत्नी से बोला- 'टहलने जा रहा हूं...', फिर रूस से लड़ने पहुंचा यूक्रेन

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच ब्रिटेन के एक पूर्व सैनिक की कहानी इन दिनों काफी चर्चा में है. दरअसल, ब्रिटिश सैनिक ने अपनी पत्नी से कहा कि वो टहलने जा रहा है और फ्लाइट पकड़कर यूक्रेन चला गया. उसने बताया कि वो यूक्रेन के लोगों की मदद करने पहुंचा है.

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली: रूस-यूक्रेन युद्ध का आज 11वां दिन है. युद्ध के समय यूक्रेन से कई कहानियां सामने आई हैं, जिनकी दुनियाभर में चर्चा हो रही है. कुछ कहानियां बहादुरी की हैं, तो वहीं कुछ इमोशनल हैं. इस बीच ब्रिटेन के एक पूर्व सैनिक की कहानी सामने आई है, जो अपनी पत्नी से झूठ बोलकर यूक्रेन चला गया. उसने अपनी पत्नी से कहा कि वो टहलने जा रहा है और फ्लाइट पकड़कर यूक्रेन जा पहुंचा.

  1. ब्रिटेन का पूर्व सैनिक पहुंचा यूक्रेन
  2. अपनी पत्नी से बोला झूठ
  3. यूक्रेन में लोगों की मदद करने पहुंचा

पत्नी से झूठ बोलकर पहुंचा यूक्रेन

द सन में छपी एक खबर के मुताबिक, ये पूर्व सैनिक यूक्रेन में जारी युद्ध के बीच लोगों की मदद करने और रूस से लड़ने गया है. घर से निकलने से पहले उसने अपनी पत्नी से कहा कि वो बाहर Birdwatching के लिए जा रहा है. लेकिन उसने पत्नी से झूठ बोला था, असल में वो देश से बाहर जा रहा था. 

ये भी पढ़ें: जंग के बीच पुतिन से मिलने पहुंचे इस देश के प्रधानमंत्री, क्या यूक्रेन से थमेगा युद्ध?

ब्रिटेन के विरल का रहने वाला है पूर्व सैनिक

ये ब्रिटिश सैनिक ब्रिटेन के विरल (Wirral) का रहने वाला है. वो फ्लाइट पकड़कर सीधे पोलैंड पहुंच गया और फिर वहां से बॉर्डर पार कर यूक्रेन में प्रवेश कर गया. ये पूर्व सैनिक रूस के खिलाफ यूक्रेन की सेना की मदद करने गया है. उसके दो बच्चे हैं. बिना अपना नाम बताए उसने कहा कि जब पत्नी को पता चलेगा कि वह यूक्रेन में लड़ाई में शामिल होने के लिए गया है तो वो डर जाएगी. हालांकि, जल्द ही मैं उसे फोन करूंगा सब समझाऊंगा. 

यह भी पढ़ें: यूक्रेन संकट पर पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग, इस मुद्दे पर लिया अपडेट

ब्रिटिश आर्मी में बतौर स्नाइपर किया काम

रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन से यूक्रेन गया शख्स लंबे वक्त तक ब्रिटिश आर्मी में स्नाइपर के तौर पर काम करता था. उसका कहना है कि इस मुश्किल घड़ी में हमें यूक्रेन वासियों की मदद करनी चाहिए. यूक्रेन के लोगों को तत्काल अनुभवी सैनिकों की जरूरत है और वो अनुभव उसके पास है. बताया जा रहा है कि उसके जैसे कई और लोग भी ब्रिटेन से यूक्रेन पहुंचे हैं.

LIVE TV

Trending news