ब्रिटिश सुपरमार्केट ने पब्लिसिटी के लिए अंतरिक्ष में भेजी ऐसी चीज, जानकर रह जाएंगे हैरान
Advertisement
trendingNow1768041

ब्रिटिश सुपरमार्केट ने पब्लिसिटी के लिए अंतरिक्ष में भेजी ऐसी चीज, जानकर रह जाएंगे हैरान

ब्रिटेन के सुपरमार्केट 'आइसलैंड फूड्स लिमिटेड' ने अपनी 50वीं सालगिरह के मौके पर एक चिकन नगेट (चिकन के सुनहरे टुकड़े) को ब्रह्मांड में भेजा है. इस कंपनी ने इसका वीडियो भी जारी किया है, जिसमें दर्शक चिकन नगेट को अंतरिक्ष में जाते हुए देख सकते हैं. 

अंतरिक्ष में चिकन नगेट

लंदन: वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं ने अंतरिक्ष (Space) में कई लोगों और चीजों को भेजा है, लेकिन एक ब्रिटिश सुपरमार्केट ने ऐसा प्रयोग किया है जो अब तक के सारे प्रयोगों पर भारी पड़ गया है. ब्रिटेन के सुपरमार्केट 'आइसलैंड फूड्स लिमिटेड' ने अपनी 50वीं सालगिरह के मौके पर एक चिकन नगेट (चिकन के सुनहरे टुकड़े) को ब्रह्मांड में भेजा है. इस कंपनी ने इसका वीडियो भी जारी किया है, जिसमें दर्शक चिकन नगेट को अंतरिक्ष में जाते हुए देख सकते हैं. 

  1. ब्रिटिश सुरपमार्केट ने 50वीं सालगिरह पर किया पब्लिसिटी स्‍टंट 
  2. अंतरिक्ष में भेजा चिकन नगेट 
  3. कैमरा सपोर्ट वाले सैटेलाइट ट्रैकिंग सिस्‍टम से की ट्रैकिंग 

ऐसे किया ये काम 
कंपनी ने इस काम के लिए एक स्‍पेस मार्केटिंग Sent Into Space की सेवाएं ली थीं. यह कंपनी स्‍पेस की थीम पर मार्केटिंग कैंपेन और पब्लिसिटी स्‍टंट करती है. Sent Into Space ने अपने बयान में लिखा, 'ग्रामीण इलाके वेल्स की एक साइट से यह Chicken Nugget पृथ्वी के वायुमंडल से 110,000 फीट ( यानी कि 33.5 किमी या 20.7 मील) की ऊंचाई पर पहुंचा. यह वह क्षेत्र है जिसे अं‍तरिक्ष के करीबी क्षेत्र के रूप में जाना जाता है.' 

ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड चुनाव: जेसिंडा अर्डर्न ने फिर मारी बाजी, दूसरी पारी में मिले रिकॉर्ड वोट

यह नगेट कम दबाव और करीब -65 डिग्री सेल्सियस के तापमान में अंतरिक्ष में एक घंटा तक तैरता रहा. 

वेल्स में कंपनी के मुख्यालय के पास से इसे गैस से भरे गुब्बारे के जरिए लॉन्‍च किया गया था. इसे सैटेलाइट ट्रैकिंग सिस्‍टम के जरिए ट्रैक किया गया, जिसमें कैमरा सपोर्ट भी था. 

Trending news