चीन: दो मंजिला रिहायशी मकान में आग लगने से 22 लोगों की मौत, एक व्यक्ति गिरफ्तार
Advertisement

चीन: दो मंजिला रिहायशी मकान में आग लगने से 22 लोगों की मौत, एक व्यक्ति गिरफ्तार

आग पर काबू पा लिया गया है और आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही.

यूशान शहर में एक मकान में सुबह करीब साढ़े चार बजे आग लग गई. (PHOTO : @Autolucky/Twitter)

बीजिंग: चीन के पूर्वी जिआंग्शू प्रांत में रविवार (16 जुलाई) को दो मंजिला रिहायशी मकान में आग लगने से 22 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए.

पुलिस ने बताया कि आग चांग्शु शहर के यूशान नगर स्थित एक मकान में सुबह करीब साढ़े चार बजे आग लग गई. दुर्घटना में घायल तीन लोगों की जान को कोई खतरा नहीं है.

चीन की सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने पुलिस के हवाले से बताया कि आगजनी में कथित संलिप्तता के लिए जियांग उपनाम वाले एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इस बारे में और कोई सूचना नहीं दी.

खबर में कहा गया है कि पीड़ितों के परिवारों को विधिक एवं मानसिक सहयोग के लिए कुल 24 आपदा राहत टीमों का गठन किया गया है. मामले की आगे की जांच जारी है.

Trending news