Lebanon के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए जगह नहीं, 25 दिनों तक बढ़ाया गया Lockdown
Advertisement
trendingNow1822089

Lebanon के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए जगह नहीं, 25 दिनों तक बढ़ाया गया Lockdown

पिछले कुछ दिनों में लेबनान में कोरोना वायरस के मामलों में बड़ा उछाल आया है. इसी के मद्देनजर सरकार ने कंप्लीट लॉकडाउन के साथ नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है. शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे तक लेबनान में कर्फ्यू रहेगा. इस दौरान सिर्फ डॉक्टरों, नर्सों और पत्रकारों को बाहर निकलने की अनुमति होगी.

(फाइल फोटो)

बेरूत: लेबनान (Lebanon) की कोविड-19 समिति ने नए मामलों की बढ़ती संख्या पर रोक लगाने के लिए देश में एक फरवरी तक के लिए 25 दिन का लॉकडाउन (Lockdown extended in Lebanon) लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. यहां पिछले कुछ दिनों में कोरोना (Coronavirus) के रोज मिलने वाले आंकड़ों में बड़ा उछाल आया है. 

कोरोना मरीजों से फुल हुए पूरे देश की अस्पताल

स्वास्थ्य मंत्री हामिद हसन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पूरे देश के अस्पताल कोविड-19 मरीजों से भरे पड़े हैं. संकट की ये स्थिति खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है. ऐसे में सुपरमार्केट और केमिस्ट की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें और रेस्तरां बंद रहेंगे. सुपरमार्केट और मेडिकल स्टोर को सिर्फ शाम 5 बजे तक खुला रखने की अनुमति है. 

ये भी पढ़ें:- Bird Flu चारों तरफ है फैला, ऐसे में अंडा, चिकन खाएं या नहीं!

शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा कर्फ्यू

इसके अलावा समिति ने शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे तक के कर्फ्यू (Night Curfew) को भी मंजूरी दी है. इस दौरान सिर्फ डॉक्टरों, नर्सों और पत्रकारों को बाहर निकलने की अनुमति होगी. बता दें कि लेबनान में कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़कर 1,92,139 हो गई और अब तक 1,512 लोगों की मौत हो गई है. इसमें से 2,861 नए मामले और 13 नई मौतें शामिल हैं.

LIVE TV

Trending news