Trending Photos
वॉशिंगटन: एक अमेरिकी कपल (US Couple) ने अपने गोद लिए हुए बच्चे (Adopted Son) के साथ जो सलूक किया, उसे लेकर लोग गुस्से में हैं. बच्चे को गैराज में बने एक छोटे से बॉक्स (Small Box) में बंद रखा जाता था. यहां तक कि टॉयलेट जाने के लिए भी उसे बाहर निकलने की इजाजत नहीं थी. बॉक्स में एक बाल्टी थी, जिसमें वो पेशाब करने को मजबूर था. करीब पांच साल तक अपने पैरेंट्स की प्रताड़ना झेलने के बाद अब जाकर बच्चा आजाद हो पाया है.
'डेली स्टार' की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेसी और टिमोथी फेरिटर (Tracy and Timothy Ferriter) ने 2017 में एक बच्चा गोद लिया था. इसके बाद से ही वो उसे प्रताड़ित कर रहे थे. महज 13 साल की उम्र में बच्चे ने वो सबकुछ देख लिया, जिसकी उसने कभी कल्पना भी नहीं की होगी. बच्चे ने पुलिस को बताया कि उसे मारा-पीटा जाता था. एक बार पिता ने उसका सिर पकड़कर दीवार में मार दिया था. इतना ही नहीं उसे बेल्ट से भी पीटा जाता था.
ये भी पढ़ें -पहले किया रिश्ते का कत्ल, बहन से बनाए संबंध फिर उसे मार दिया; जानें क्या है मामला?
फ्लोरिडा पुलिस (Florida Police) ने बताया कि आरोपी पति-पत्नी बच्चे को एक बॉक्स में रखते थे और उस पर हर पल नजर रखने के लिए बॉक्स में CCTV कैमरा भी लगाया था. बच्चे को केवल स्कूल जाने के लिए ही बॉक्स से निकलने की इजाजत थी. वापस आते ही उसे फिर से बॉक्स में बंद कर दिया जाता था. बॉक्स में केवल एक गद्दा और बाल्टी के अलावा कुछ नहीं था.
कुछ वक्त पहले बच्चा स्कूल से भाग निकलने में सफल हो गया था. इसके बाद ट्रेसी और टिमोथी फेरिटर ने पुलिस में बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. जांच के दौरान पुलिस जब आरोपियों के घर पहुंची तो उसे गैराज में एक बॉक्स नजर आया. पुलिस को यह समझते देर नहीं लगी कि बच्चे के साथ कैसा सलूक किया जाता था. बाद में जब बच्चा मिला तो हैवानियत की पूरी कहानी सामने आ गई.
बच्चे ने पुलिस को बताया कि उसे दिन में 18 घंटे बॉक्स में बंद रखा जाता था. एक दिन जब उसे मौका मिला तो वो भाग निकला. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'बच्चे को प्रताड़ित किया जाता था. जब हमें वो मिला तो बेहद डरा हुआ था. उसने यहां तक कहा कि मुझे अरेस्ट करके जेल भेज दो, मैं घर वापस नहीं जाना चाहता'. आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और फिलहाल वो जमानत पर बाहर हैं.