अमेरिकन प्रेग्नेंसी एसोसिएशन के मुताबिक मसूढ़ों में सूजन प्रेग्नेंसी के दौरान आम समस्या है. कई बार मसूढ़ों से कऊन भी रिस सकता है.
Trending Photos
लंदन: एक मेडिकल छात्रा ने दावा किया है कि किसी महिला की दांतों की जांच करते समय डेंटिस्ट उसकी प्रेग्नेंसी के बारे में भी बता सकता है. ये दावा किया है डेंटिस्ट कोर्स के चौथे साल में पढ़ रही सुखमणि नाम की छात्रा ने. दरअसल, सुखमणि टिकटोक पर एक सिरीज चला रही हैं, जिसमें वो बता रही हैं कि डेंटिस्ट आपके किन किन काम आ सकता है.
डेंटिस्ट सिरीज के तीसरे वीडियो में सुखमणि ने दावा किया कि आपके मुंह में देखकर एक डेंटिस्ट आपकी प्रेग्नेंसी की कबर को पुष्ट कर सकता है, क्योंकि प्रेग्नेंसी की शुरुआत से ही महिलाओं को मसूढ़ों से जुड़ी कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ जाता है.
सुखमणि का टिकटोक हैंडल @thatdentalgal_ नाम से है और वो लगातार टिकटोक पर सक्रिय हैं. उन्होंने कहा कि प्रेग्नेंसी के 30-50 फीसदी मामलों में मसूढ़ों के सूजन और उसमें से खून के रिसने की समस्या आम बात है. उनका ये वीडियो खूब पॉपुलर हो रहा है, जिले अबतक करीब 90 हजार लोग लाइक कर चुके हैं.
सुखमणि के वीडियो के बाद एक लड़की ने अपना अनुभव शेयर किया. लड़की ने बताया कि उनकी डेंटिस्ट ने उनकी मां का चेकअप किया और पूछा कि वो कितने माह की प्रेग्नेंट हैं. लेकिन मेरी मां को प्रेग्नेंसी के बारे में कुछ पता ही नहीं था.
अमेरिकन प्रेग्नेंसी एसोसिएशन के मुताबिक मसूढ़ों में सूजन प्रेग्नेंसी के दौरान आम समस्या है. कई बार मसूढ़ों से कऊन भी रिस सकता है. इसकी वजह हार्मोनल बदलाव हो सकते हैं. इस समय मुंह की खास साफ सफाई की जरूरत पड़ती है.