Donald Trump: इजरायली पीएम के साथ मीटिंग से पहले ट्रंप ने पोस्ट किया फिलिस्तीनी राष्ट्रपति का लेटर, क्या मैसेज दे रहे हैं पूर्व प्रेसिडेंट?
Advertisement
trendingNow12350911

Donald Trump: इजरायली पीएम के साथ मीटिंग से पहले ट्रंप ने पोस्ट किया फिलिस्तीनी राष्ट्रपति का लेटर, क्या मैसेज दे रहे हैं पूर्व प्रेसिडेंट?

Israel-Hamas Conflict: पूर्व यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायली पीएम की मीटिंग शुक्रवार शाम को होनी है. ट्रंप सोशल मीडिया पर लिखा है कि वह इस मीटिंग को लेकर बहुत उत्साहित हैं. 

Donald Trump: इजरायली पीएम के साथ मीटिंग से पहले ट्रंप ने पोस्ट किया फिलिस्तीनी राष्ट्रपति का लेटर, क्या मैसेज दे रहे हैं पूर्व प्रेसिडेंट?

War in Gaza: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से कहा कि सबकुछ ठीक हो जाएगा. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ होने वाली बैठक से पहले उन्होंने यह जानकारी दी है.

दरअसल फिलिस्तीन के राष्ट्रपति ने ट्रंप पर चुनावी रैली के दौरान 13 जुलाई को हुए हमले के एक दिन बाद पत्र लिखा था.

टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक अब्बास ने लिखा, 'कानून और व्यवस्था की दुनिया में हिंसा के कृत्यों के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए.'

डोनाल्ड ट्रंप ने पत्र का दिया ये जवाब
ट्रम्प ने 14 जुलाई की तारीख वाला पत्र अब्बास को वापस भेजा, जिसके नीचे लिखा था, 'महमूद - बहुत अच्छा - धन्यवाद - सब कुछ ठीक हो जाएगा.'

इस पत्र को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी किया. रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली पीएम से मुलकात से पहले पूर्व राष्ट्रपति द्वारा इस तस्वीर को शेयर करना इजरायल और फिलिस्तीनियों के बीच संतुलन बनाने का एक स्पष्ट प्रयास है.

नेतन्याहू से मुलाकात का इंतजार
इससे कुछ ही घंटों पहले उन्होंने घोषणा की थी कि वे फ्लोरिडा के अपने मार-ए-लागो होटल में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की मेजबानी करेंगे.  उन्होंने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा, 'शुक्रवार को नेतन्याहू से मिलने का बेसब्री से इंतजार है, और मध्य पूर्व में शांति स्थापित करने का और भी अधिक इंतजार है!'

राष्ट्रपति अब्बास ने पत्र में और क्या लिखा
ट्रंप को लिखे पत्र में अब्बास ने लिखा, 'मुझे यह जानकर बहुत चिंता हो रही है कि मुझे आपकी हत्या के प्रयास की खबर मिली है और बाद में मैंने फुटेज भी देखी है.' उन्होंने आगे कहा, 'हिंसा के कृत्यों को कानून और व्यवस्था की दुनिया में कोई स्थान नहीं मिलना चाहिए. सहिष्णुता और मानव जीवन के मूल्य के साथ दूसरे के प्रति सम्मान ही प्रबल होना चाहिए. '

ट्रंप के अभियान संचार निदेशक स्टीव चेउंग ने टाइम्स ऑफ इजरायल को बताया कि यह पत्र 'ट्रंप को उनकी हत्या के जघन्य प्रयास के बाद पेश किया गया था. जैसा कि उन्होंने पहले कहा है, राष्ट्रपति ट्रंप सभी युद्धों को समाप्त करना चाहते हैं और क्षेत्र में शांति लाना चाहते हैं ताकि 'सब कुछ अच्छा हो जाए.'

Trending news