Stormy Daniels And Donald Trump: गिरफ्तारी से पहले दहाड़े ट्रंप, किया सत्ता में वापसी का दावा, कहा- 2024 में वापस लौटगी सरकार
Advertisement
trendingNow11639526

Stormy Daniels And Donald Trump: गिरफ्तारी से पहले दहाड़े ट्रंप, किया सत्ता में वापसी का दावा, कहा- 2024 में वापस लौटगी सरकार

Donald Trump-Stormy Daniels News: एडल्ट फिल्म स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के आरोपों के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को आखिरी ई-मेल लिखा. ई-मेल उन्होंने अपनी गिरफ्तारी से पहले लिखा कि अमेरिका मार्क्सवादी देश बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है.

फाइल फोटो

America के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (former President Donald Trump) ने अदालत में अपनी पेशी से कुछ घंटे पहले अपने समर्थकों को एक ईमेल भेजा, जिसमें उन्होंने दावा किया कि यह उनकी गिरफ्तारी से पहले का आखिरी ईमेल है. उन्होंने इसमें कहा कि अमेरिका 'मार्क्सवादी तीसरी दुनिया' का देश बनता जा रहा है.

स्टॉर्मी डेनियल्स ने लगाया बड़ा आरोप

ट्रंप को एडल्ट फिल्मों की अभिनेत्री स्टॉर्मी डेनियल्स (Adult film actress Stormy Daniels) को अपना मुंह बंद रखने के लिए 2016 में राष्ट्रपति चुनाव से पहले 1,30,000 डॉलर देने के मामले में आपराधिक आरोपों का सामना करने के लिए मैनहट्टन की एक अदालत में पेश होना है. इससे कुछ घंटे पहले अपने समर्थकों को भेजे गए ईमेल के विषय वाले खाने में ट्रंप ने कहा कि मेरी गिरफ्तारी से पहले मेरा आखिरी ईमेल.

ट्रंप ने खुद को बताया बेगुनाह

अमेरिका पूर्व राष्ट्रपति पर आरोप है कि एडल्ट फिल्मों की अभिनेत्री को करोड़ों रुपये दिए गए थे जो ट्रंप के साथ उसके कथित संबंधों पर चुप रहने के एवज में दिया गया था. ऐसा माना जा रहा है कि ट्रंप इस मामले में खुद के बेगुनाह होने का दावा करेंगे. ट्रंप ने लिखा कि आज हम अमेरिका में न्याय की क्षति का शोक मना रहे हैं. आज वह दिन है जब एक सत्तारूढ़ राजनीतिक दल अपने प्रमुख प्रतिद्वंद्वी को कोई अपराध नहीं करने पर भी गिरफ्तार करता है.

समर्थकों को दिया धन्यवाद

अपने ई-मेल में ट्रंप ने कहा कि मैं आपको समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. हमें मिले सभी दान, समर्थन और प्रार्थनाओं से मैं अभिभूत हूं. जो हो रहा है उसे देखना दुखद है! मेरे लिए नहीं बल्कि हमारे देश के लिए भी. ट्रंप ने अभियोग लगाए जाने के 24 घंटे से भी कम समय में समर्थन के रूप में 40 लाख डॉलर से अधिक जुटाए. 

फिर जीतेंगे और 2024 में फिर व्हाइट हाउस पहुंचेंगे: ट्रंप

उन्होंने कहा कि हमारा राष्ट्र मार्क्सवादी तीसरी दुनिया का देश बनता जा रहा है जो असहमति को अपराध बताता है और अपने राजनीतिक विरोधी को कैद करता है लेकिन अमेरिका में उम्मीद मत खोइए. हम एक ऐसे राष्ट्र हैं जिसने दुनिया के सबसे बड़े साम्राज्य से अपनी स्वतंत्रता की घोषणा की, दो विश्वयुद्ध जीते, और जिसके नागरिक ने चांद पर सबसे पहले कदम रखा. ट्रंप ने लिखा कि हमारा आंदोलन बहुत आगे निकल चुका है और मेरे मन में कोई संदेह नहीं है कि हम एक बार फिर जीतेंगे और 2024 में फिर व्हाइट हाउस पहुंचेंगे.

(इनपुट: एजेंसी)

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news