महिला पत्रकार पर भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, सवाल पूछने पर कह दी ये बात
Advertisement
trendingNow1670706

महिला पत्रकार पर भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, सवाल पूछने पर कह दी ये बात

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, कोरोना वायरस (coronavirus) पर हो रही एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान महिला रिपोर्टर पर नाराज हो गए.

महिला पत्रकार पर भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, सवाल पूछने पर कह दी ये बात

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump), कोरोना वायरस (coronavirus) पर हो रही एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान महिला रिपोर्टर पर नाराज हो गए और उसे अपनी आवाज धीमा करने के लिए कहा.

दरअसल, रविवार को सीबीएस के रिपोर्टर वेइजिया जियांग ने ट्रंप से पूछा कि महामारी के खतरे के बावजूद वो पूरी फरवरी रैलियां क्यों करते रहे और मार्च के मध्य तक सोशल डिस्टेंसिंग लागू करने में असफल क्यों रहे?

इन सवालों पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने पहले यह जानना चाहा कि वो रिपोर्टर काम किसके लिए करती हैं.

ट्रंप ने पूछा, 'आप किसके साथ हैं...हां, आप किसके साथ हैं?' इसके बाद उन्होंने जनवरी के अंत में चीन से आने वाली उड़ानों पर लगाए बैन के बारे में बताया.

अमेरिका ने चीन से आने वाली उड़ानों पर 2 फरवरी को प्रतिबंध लगा दिया था.

जब जियांग ने कहा कि प्रतिबंध केवल चीन से आने वाले चीनी नागरिकों पर लगा था न कि वहां से आने वाले अमेरिकियों पर जो वायरस अपने साथ ला सकते हैं, तो ट्रम्प ने उन्हे बीच में ही रोका और कहा, 'आराम से, आराम से, जरा सब्र  रखो. हमने ऐसा किया और लोग इससे खुश थे, हर कोई खुश था कि मैंने ऐसा किया.'

ट्रंप ने जियांग से ये भी कहा कि उन्होंने ठीक से रिसर्च नहीं की.

ट्रंप ने कहा, 'जब मैंने प्रतिबंध लगाया था तो अमेरिका में वायरस के कितने मामले थे? क्या आप संख्या जानती हैं'? जब उन्हें जवाब नहीं मिला तो ट्रंप ने कहा, 'नहीं नहीं, आपको रिसर्च करनी होगी.'

और जब जियांग ने जवाब देना चाहा तो ट्रंप ने कहा, 'कृपा करके अपनी आवाज नीचे रखें, अपनी आवाज नीचे रखें.'

फिर उन्होंने कहा कि प्रतिबंध लगाने से पहले अमेरिका में कोरोना वायरस से होने वाली मौत का कोई मामला सामने नहीं आया था. तब जियांग ने कहा, 'अच्छे निर्णय के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.'

बता दें कि कोरोना वायरस ने अब तक अमेरिका में 42,897 लोगों के जान ली है और वहां कुल मामलों की संख्या 7,99,515 हो गई है.

LIVE TV

Trending news