ट्रंप ने सीरिया से अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने के फैसले का किया बचाव, कही यह बड़ी बात
Advertisement

ट्रंप ने सीरिया से अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने के फैसले का किया बचाव, कही यह बड़ी बात

ट्रंप ने कहा, ‘क्या अमेरिका ने मिडिल ईस्ट की रखवाली का ठेका ले रखा है, जिसमें कुछ नहीं मिल रहा बल्कि दूसरों की रक्षा करने में अपने जवानों की कीमती जान और अरबों डॉलर गंवा रहा है,

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फोटो साभार - रॉयटर्स)

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया से सैनिकों को वापस बुलाने के अपने विवादित फैसले का बचाव करते हुए गुरुवार को कहा कि मिडिल ईस्ट की ‘रखवाली का ठेका नहीं लिया है’ अमेरिका ने .

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘क्या अमेरिका ने मिडिल ईस्ट की रखवाली का ठेका ले रखा है, जिसमें कुछ नहीं मिल रहा बल्कि दूसरों की रक्षा करने में अपने जवानों की कीमती जान और अरबों डॉलर गंवा रहा है, वो भी उन लोगों की रक्षा में जो उस काम की कीमत नहीं जानते जो हम कर रहे हैं? क्या हम हमेशा वहां रहना चाहते हैं? अंतत: यह वक्त दूसरे लोगों के लड़ने का है.’

ट्रंप ने कहा, ‘रूस, ईरान, सीरिया और कई अन्य देश, फर्जी खबरों में जो कहा जा रहा है उसके बावजूद अमेरिका के जाने को लेकर खुश नहीं है क्योंकि उन्हें अब अमेरिका के बिना आईएस और अन्य लोगों से लड़ना पड़ेगा जिनसे वे नफरत करते हैं.’ उन्होंने कहा,‘मैं दुनिया में अब तक की सबसे शक्तिशाली सेना का निर्माण कर रहा हूं. आईएस ने हम पर हाथ डाला और हमने उन्हें तबाह कर दिया.’

fallback

इससे पहले व्हाइट हाउस ने बयान दिया था कि सीरिया से अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने का राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का फैसला अमेरिकी नीतियों के अनुरूप है क्योंकि युद्ध से जर्जर इस देश में अमेरिकी सैनिकों की मौजूदगी आईएसआईएस को खत्म करने के लिए थी, गृह युद्ध को समाप्त करने के लिए नहीं.

बता दें ट्रंप ने बुधवार को कहा था कि सीरिया में वर्षों से आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ रही अमेरिकी सेना को अब घर वापस बुलाने का वक्त आ गया है.

बुधवार को ट्विटर पर पोस्ट एक वीडियो संदेश में आईएस जिहादियों की हार की घोषणा करते हुए ट्रंप ने कहा, ‘हम जीत गए.’ उन्होंने कहा,‘हमने उन्हें हरा दिया है और उन्हें बुरी तरह हराया है. हमने जमीन वापस ले ली है.’ उन्होंने कहा,‘इसलिए हमारे लड़के, युवतियां, हमारे लोग.... वे सभी वापस आ रहे हैं.’

(इनपुट - भाषा)

Trending news