Earthquake: भूकंप से सीरिया में भारी तबाही, 86 की मौत; तुर्की में भी 53 मरे
Syria Earthquake: भूकंप (Earthquake) से सीरिया (Syria) में भारी तबाही मच गई है. यहां कई इमारतें गिर गई हैं. 86 लोगों की मौत हो गई है. तुर्की (Turkey) में भी भूकंप के कारण 53 लोग मारे गए हैं. लेबनान और साइप्रस तक भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
Trending Photos

Turkey Earthquake: तुर्की (Turkey) और मिडिल ईस्ट के कई देशों को भूकंप (Earthquake) ने दहला दिया है. तुर्की और सीरिया (Syria) में कई इमारतें भूकंप के झटकों के कारण गिर गई हैं. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल (Richter Scale) पर 7.9 मापी गई है. ये भूकंप दक्षिणी तुर्की (Southern Turkey) में आया है और इसके झटके यूरोप में ग्रीस और मिडिल ईस्ट में सीरिया व लेबनान तक महसूस किए गए हैं. इस बीच, इटली ने भी सुनामी (Tsunami) का अलर्ट जारी कर दिया है. जहां तुर्की में 53 तो सीरिया में 86 लोगों की मौत की खबर है. कई लोग मलबे में दब गए हैं. उनको बाहर निकालने का काम रेस्क्यू टीमें कर रही हैं. दक्षिणी तुर्की के गाजियानटेप में भूकंप आया है. जानकारी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र (Epicenter) जमीन के 10 किलोमीटर नीचे था.