Love Story: 'मैं 40 की थी और वो 15 का...' ए रियल फ्रेंच लव स्टोरी, फ्रांस के राष्ट्रपति की पत्नी ने सुनाई
Advertisement
trendingNow11970435

Love Story: 'मैं 40 की थी और वो 15 का...' ए रियल फ्रेंच लव स्टोरी, फ्रांस के राष्ट्रपति की पत्नी ने सुनाई

French love story : अपनी प्रेम कहानी के बारे में फ्रेंच प्रेसिडेंट की पत्नी ब्रिगेटी ने बताया कि मुलाकात के शुरुआती दिनों में वो अपने फ्यूचर को लेकर परेशान रहती थीं. उन्हें डर था कि कहीं स्कूल से निकलने के बाद मैक्रो अपनी उम्र की किसी लड़की से प्यार न कर बैठें. 

Love Story: 'मैं 40 की थी और वो 15 का...' ए रियल  फ्रेंच लव स्टोरी, फ्रांस के राष्ट्रपति की पत्नी ने सुनाई

Emmanuel Macron Brigitte Macron love story : कहते हैं साहित्य और लेखन में जो कुछ अच्छा लिखा जाता है, उसकी छाप फिल्मों यानी सिनेमा में दिखाई पड़ जाती है. खासकर प्रेम कथाओं में जो होता है उसे बड़े ध्यान से पढ़ा और पसंद किया जाता है. कहावत भी है कि - नींद न जाने  टूटी खाट, भूख न जाने जूठा भात, और इश्क न जाने जात कुजात. इस इश्क के चक्कर में जाति धर्म का बंधन टूट जाता है. प्यार में ऊंच-नीच नहीं देखी जाती. और प्यार में उम्र का बंधन भी प्रेमी जोड़ों को समझ नहीं आता है. यूं तो उम्र के बंधन की ऐसी कई प्रेम कहानियां अक्सर पाकिस्तान से आती हैं. लेकिन यहां उम्र की सीमा वाला मामला पाकिस्तान से नहीं बल्कि फ्रांस से है. जहां के राष्ट्रपति मैक्रो अपनी टीचर की चाहत में इस तरह डूब गए कि उस पर अलग से एक किताब या नई फिल्म बनाने के साथ कोई गीत और गजल भी लिखी जा सकती है. 

राष्ट्रपति की पत्नी ने सुनाई लव स्टोरी

इस प्रेम कहानी को खुद सुनाया है फ्रेंच प्रेसिडेंट की पत्नी ब्रिगेटी ने जिन्होंने मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि मुलाकात के शुरुआती दिनों में उन्हे बस इस बात की चिंता सताती रहती थी कि पहली नजर का प्यार कहीं उन्हें जिंदगी भर का एक और दर्द न दे दे. इसकी वजह भी जायज थी कि दोनों की उम्र के बीच इतना अंतर था जिसे किसी भी देश के सामान्य परिवारों में आसानी से स्वीकार नहीं किया जाता. यानी कि उन्हें डर था कि कहीं स्कूल से निकलने के बाद मैक्रो अपनी उम्र की किसी और लड़की से प्यार न कर बैठें. 

10 साल के इंतजार के बाद हुई प्यार की जीत

दरअसल ब्रिगेटी 70 साल की हैं और मैक्रो 45 साल केयानी. ब्रिगेटी उम्र में उनसे 25 साल बड़ी हैं. ऐसे में ब्रिगेटी ने बताया कि उन्होंने शादी के लिए 10 साल तक इंतजार किया. वो भी तब तक जब उनके पहले पति से हुए बच्चों ने उनके नए रिश्ते को दिल से स्वीकार नहीं कर लिया. उन्होंने अजब प्रेम की इस गजब कहानी की हैपी एंडिंग के लिए सभी पक्षों को भरपूर वक्त दिया. गौरतलब है कि मैक्रो ने ब्रिगेटी के साथ 2007 में शादी रचाई थी. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की पहली मुलाकात उस स्कूल में हुई जहां वो टीचर थी. और एक ड्रामा क्लास ले रही थीं. उनकी बेटी वर्तमान राष्ट्रपति मैक्रो की क्लासमेट थी. ब्रिगेटी ने अपने इंटरव्यू में कहा कि मेरे और इमैनुएल की उम्र में बड़े फासले के कारण काफी चिंता थी. जब हमारे प्यार के बारे में दुनिया को पता चला तो इसे स्कैंडल तक कहा गया था.

अनोखी प्रेम कहानी

मैक्रो की प्रेम कहानी कई मायनों में अनोखी है. उसमें इमोशन हैं तो समाज के रिएक्शन की चिंता है. फैमिली को भी समझाना था. बच्चों को मनाना था. 'ये ईश्क नहीं आसान... बस इतना समझ लीजे, एक आग का दरिया है और डूब के जाना है' जैसी परिस्थितियां थीं. आगे पहाड़ जितनी ऊंची और बड़ी मुश्किलें आईं लेकिन आखिरकार प्यार की जीत हुई.

'द टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक इस इंटरव्यू में जब प्रेम कहानी की मुख्य किरदार ने अपनी अनसुनी कहानी सुनाई तो लोग बस सांसे थामकर उन्हें देखते और सुनते रह गए. सोशल मीडिया पर इस विषय को लेकर लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. लोगों का कहना है कि बड़े लोग समाज की परवाह नहीं करते, इसलिए ज्यादा खुश रहते हैं. कुछ ऐसी ही फीलिंग्स के बीच फर्स्ट लेडी का बयान मेन स्ट्रीम मीडिया और सोशल मीडिया के जरिए घर-घर पहुंच रहा है. दोनों की रियल लव स्टोरी (Love Story) के चर्चे जोरशोर से सुनाए जा रहे हैं.

Trending news