Emergency landing sydney today: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से उड़ान भरने वाले एक यात्री विमान के इंजन में शुक्रवार को खराबी आने के कारण उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. इतना ही नहीं विमान की सुरक्षित आपात लैंडिंग कराने से पहले उसे कई चक्कर भी लगाने पड़े. इसी दौरान वहां रनवे पर आग भी लग गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: जिस चेर्नोबिल में न्यूक्लियर रेडिएशन से इंसान मर जाए, वहां 30 साल बाद मेंढक मौज काट रहे हैं! स्टडी ने चौंकाया


जोरदार धमाके के साथ फेल हुआ इंजन


क्वांटस एयरलाइन ने सिडनी हवाई अड्डे पर हुए इस हादसे की जानकारी दी. एयरलाइन ने अपने बयान में कहा है कि हालांकि यह जानकारी नहीं है कि जोरदार धमाके के साथ इंजन फेल होने के बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग और रनवे पर लगी आग की दोनों घटनाएं आपस में जुड़ी हैं या नहीं. लेकिन यह दोनों घटनाएं एक ही समय पर हुईं. हालांकि आग पर काबू पा लिया गया लेकिन इससे उड़ानों में देरी की आशंका है.


यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे खूबसूरत मानी गई इस महिला में आखिर ऐसा क्‍या है?


नहीं पता कितने यात्री थे सवार


क्वांटस एयरलाइन ने यह नहीं बताया कि ब्रिस्बेन जा रहे ट्विन जेट बोइंग 737-800 में जब जोरदार धमाके के साथ इंजन फेल हुआ तो उस वक्त विमान में कितने यात्री सवार थे. घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.


यह भी पढ़ें: ट्रंप को वोट देकर फंस गए अमेरिका के पुरुष! अब कैसे होगी शादी, कैसे मिलेगी पार्टनर?


वहीं क्वांटस एयरलाइन के मुख्य पायलट कैप्टन रिचर्ड टोबियानो ने एक बयान में कहा, 'हम समझते हैं कि यह ग्राहकों के लिए एक परेशान करने वाला अनुभव रहा होगा और हम सहायता प्रदान करने के लिए आज दोपहर सभी ग्राहकों से संपर्क करेंगे. हम इंजन की समस्या के कारण की भी जांच करेंगे.'


यह भी पढ़ें: ट्रंप का ये वीडियो देखकर मजा आ जाएगा! वॉर रूम में बैठकर सुन रहे थे कमला हैरिस की स्‍पीच


सिडनी हवाई अड्डे ने कहा कि उसका मुख्य रनवे अब भी चालू है. हवाई अड्डे ने एक बयान में कहा कि घास में आग समानांतर रनवे के किनारे लगी थी, जिसका दोबारा इस्तेमाल करने से पहले निरीक्षण किया जा रहा है. हवाई अड्डे ने कहा कि विमानों के परिचालन में देरी की आशंका है और यात्रियों को एयरलाइन से अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करने की सलाह दी गई है.