Afghanistan के पूर्व संचार मंत्री बने डिलीवरी बॉय, Germany में घर-घर जाकर पहुंचाते हैं Pizza, तस्वीरें हुईं वायरल
Advertisement
trendingNow1972140

Afghanistan के पूर्व संचार मंत्री बने डिलीवरी बॉय, Germany में घर-घर जाकर पहुंचाते हैं Pizza, तस्वीरें हुईं वायरल

कभी अफगानिस्तान के संचार मंत्रालय की कमान संभालने वाले सैयद अहमद शाह सआदत आज जर्मनी में पिज्जा डिलीवरी का काम करते हैं. उन्होंने तालिबानी संकट से पहले ही मुल्क छोड़ दिया था. इसकी वजह उनका राष्ट्रपति अशरफ गनी की टीम के साथ मनमुटाव था. सैयद ने कई महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दी थीं.     

फोटो: ट्विटर

बर्लिन: अफगानिस्तान के पूर्व संचार मंत्री (Former Afghan Communications Minister) इन दिनों जर्मनी (Germany) में पिज्जा डिलीवरी (Pizza Delivery) का काम कर रहे हैं. अफगान संकट के बीच उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें वह पिज्जा कंपनी की यूनिफॉर्म पहनकर डिलीवरी के लिए जाते नजर आ रहे हैं. सैयद अहमद शाह सआदत (Sayed Ahmad Shah Saadat) अफगानिस्तान में संचार मंत्री के साथ ही कई अन्य महत्वपूर्ण पद संभाल चुके हैं. ऐसे में उनका यूं पिज्जा डिलीवरी करना सभी के लिए चौंकाने वाला है. हालांकि, सैयद को खुद को डिलीवरी बॉय कहलाने में कोई शर्म नहीं.

  1. जर्मनी के लीपजिंग में रह रहे पूर्व मंत्री
  2. पिछले साल दिया था पद से इस्तीफा
  3. तालिबानी कब्जे की इतनी जल्दी नहीं थी उम्मीद

इसलिए बने Delivery Boy

एक जर्मन पत्रकार ने अफगानिस्तान के पूर्व संचार मंत्री (Former Afghan Communications Minister) की फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है. पत्रकार ने पूर्व मंत्री से बातचीत भी की, जिसमें उन्होंने अफगानिस्तान के हाल और अपने बारे में बताया. सैयद अहमद शाह सआदत पिछले साल के आखिरी में अपने पद से इस्तीफा देकर जर्मनी चले आए थे. मुल्क छोड़ने के बाद उन्होंने कुछ समय अच्छे से बिताया, लेकिन जब पैसा खत्म होने लगा तो उन्हें जीवनयापन के लिए पिज्जा डिलीवरी बॉय का काम करना पड़ा. 

ये भी पढ़ें -Taliban की Britain को धमकी: एक हफ्ते के अंदर Kabul Airport छोड़कर चले जाएं Troops या War के लिए रहें तैयार

Ghani की टीम से नहीं बनी

‘स्काई न्यूज अरबिया’ की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व मंत्री सैयद जर्मनी के लीपजिंग की एक पिज्जा कंपनी के साथ काम कर रहे हैं. सैयद ने अपने देश छोड़ने की वजह बताते हुए कहा कि राष्ट्रपति अशरफ गनी (Ashraf Ghani) की टीम और उनकी मांगों से सहमत नहीं होने की वजह से उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया और सबकुछ छोड़कर जर्मनी चला आया. पूर्व अफगान मंत्री ने बताया कि उनके पास ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से संचार और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में दो मास्टर डिग्री हैं. इसके अलावा उन्होंने 13 देशों की 20 से अधिक कंपनियों के साथ कम्युनिकेशन की फील्ड में काम किया है. 

ये है Saadat का Future Plan

सैयद अहमद शाह सआदत ने कहा कि उनके पास कम्युनिकेशन फील्ड में 23 साल का अनुभव है. वह संचार के मामले में अपने मुल्क की मदद के लिए अफगानिस्तान गए थे, लेकिन राष्ट्रपति की टीम के साथ काम करना संभव नहीं हो पा रहा था, इसलिए वो इस्तीफा देकर जर्मनी चले आए. उन्होंने अफगानिस्तान के मौजूदा हालातों पर ज्यादा कुछ न कहते हुए केवल इतना कहा कि अशरफ गनी सरकार के इतनी जल्दी गिरने की उम्मीद नहीं थी.अपने फ्यूचर प्लान के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि वो जर्मन भाषा सीखकर वापस Telecommunications Sector में अपनी किस्मत आजमाएंगे.

कई महत्वपूर्ण पदों पर दी हैं सेवाएं

सआदत 2018 में अफगान सरकार में संचार मंत्री बने और 2020 में उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इससे पहले उन्होंने 2005 से 2013 तक संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री के मुख्य तकनीकी सलाहकार सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया था. इसके अलावा, उन्होंने 2016 से 2017 तक लंदन में "एरियाना टेलीकॉम" के सीईओ की जिम्मेदारी संभाली थी. इतने बड़े-बड़े पदों पर रहने के बाद भी आज वो पिज्जा डिलीवर कर रहे हैं.

 

Trending news