Israel-Hamas War: इस देश में फिलिस्तीन के समर्थन में होने वाले सभी प्रदर्शनों पर लगी रोक, प्रोटेस्ट करने पर होगी गिरफ्तारी
Advertisement
trendingNow11912963

Israel-Hamas War: इस देश में फिलिस्तीन के समर्थन में होने वाले सभी प्रदर्शनों पर लगी रोक, प्रोटेस्ट करने पर होगी गिरफ्तारी

Israel-Hamas War News: पुलिस ने फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे लोगों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और उन पर पानी की बौछारें डाली. 

Israel-Hamas War: इस देश में फिलिस्तीन के समर्थन में होने वाले सभी प्रदर्शनों पर लगी रोक, प्रोटेस्ट करने पर होगी गिरफ्तारी

France-Israel Relations: 

फिलिस्तीन के आतंकवादी संगठन हमास द्वारा इजराइल पर हमला करने के बाद से यहूदी विरोधी घटनाओं के बढ़ने के मद्देनजर फ्रांस के गृह मंत्री ने स्थानीय अधिकारियों को सभी फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनों पर प्रतिबंध लगाने का गुरुवार को आदेश दिया. राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने फ्रांसीसी लोगों से अपील की है कि वे पश्चिम एशिया में चल रहे युद्ध का असर अपने देश पर नहीं पड़ने दें.

पुलिस ने फिलिस्तीन समर्थकों पर छोड़ आसूं गैसे के गोले
मैक्रों की ओर से पश्चिम एशिया में जारी संघर्ष के बारे में राष्ट्र को संबोधित करने से ठीक पहले पेरिस की पुलिस ने फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे लोगों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और उन पर पानी की बौछारें डाली. इन लोगों ने प्रतिबंध का उल्लंघन करते हुए इजराइल की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था.

अपने संबोधन में मैक्रों ने कहा, ‘ हमें वैचारिक जोखिम यहां(फ्रांस) नहीं लेना चाहिए. हम अंतरराष्ट्रीय मतभेदों में राष्ट्रीय विभेद नहीं जोड़ें. हमें एकजुट रहना चाहिए….’

माना जा रहा है कि हमास ने कई फ्रांसीसी-इजरायली नागरिकों को बंधक बना लिया है. मैक्रों ने कहा कि फ्रांस अपने यहूदी नागरिकों की रक्षा करेगा . साथ ही उन्होंने फ्रांस में रहने वाले मुसलमान समुदाय के लोगों के प्रति बढ़ते शत्रुता के भाव को लेकर भी चिंता व्यक्त की.

यहूदी स्थलों की मजबूत सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश
गृह मंत्री गेराल्ड डर्मैनिन ने गुरुवार को स्थानीय प्रशासन को यहूदी स्कूलों, प्रार्थनास्थलों और अन्य स्थानों के आसपास सुरक्षा को और मजबूत करने का निर्देश दिया.

निर्देश में कहा गया है कि फिलिस्तीनके समर्थन में होने वाले प्रदर्शनों पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए और जो लोग प्रतिबंधों का उल्लंघन करते हैं उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

बता दें जहां अमेरिका, ब्रिटेन,जर्मनी और इटली के साथ फ्रांस ने इजरायल का खुलकर समर्थन किया है. इन देशों की तरफ से एक साझा बयान भी जारी किया गया है जिसमें हमास की निंदा की गई है और यह भी कहा गया है कि इजरायल को अपनी रक्षा का पूरा अधिकार है.

(इनपुट - एजेंसी)

Trending news