G-20 Summit 2023: यूक्रेन युद्ध ने विश्वास की कमी को गहरा किया, ऐसे में अब क्या करना चाहिए; जी-20 समिट में पीएम मोदी ने बताया
Advertisement
trendingNow11862944

G-20 Summit 2023: यूक्रेन युद्ध ने विश्वास की कमी को गहरा किया, ऐसे में अब क्या करना चाहिए; जी-20 समिट में पीएम मोदी ने बताया

G-20 news: वैश्विक चुनौतियों पर मंथन के दौरान आज रूस-यूक्रेन का मुद्दा भी उठा. लंबे समय से जारी युद्ध की वजह से दुनिया की सप्लाई चैन प्रभावित होने का खतरा मंडरा रहा है. वहीं परस्पर अविश्वास की भावना भी घर कर रही है. ऐसे में पीएम मोदी ने सभी आमंत्रित देशों से एक दूसरे पर भरोसा जगाने की अपील की है.

G-20 Summit 2023: यूक्रेन युद्ध ने विश्वास की कमी को गहरा किया, ऐसे में अब क्या करना चाहिए; जी-20 समिट में पीएम मोदी ने बताया

G-20 Latest: भारत में जी-20 देशों का महामंथन चल रहा है. इस बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्न मोदी ने शनिवार को कहा कि यूक्रेन युद्ध ने दुनिया में विश्वास की कमी को गहरा कर दिया है और भारत पूरी दुनिया से इसे एक-दूसरे पर भरोसे में तब्दील करने की अपील करता है. मोदी ने यहां ‘भारत मंडपम’ में जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन की शुरुआत करते हुए अपने संबोधन में कहा कि 21वीं सदी दुनिया को नयी दिशा देने का समय है. उन्होंने कहा, ‘अब समय आ गया है, जब पुरानी चुनौतियां हमसे नये समाधान चाहती हैं और इसीलिए हमें अपनी जिम्मेदारियों को पूरी करने के वास्ते मानव-केंद्रित दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ना होगा.’

एक-दूसरे पर भरोसे में तब्दील करने की अपील 

मोदी ने कहा, ‘कोविड-19 के बाद दुनिया में विश्वास की कमी का बड़ा संकट पैदा हो गया है. युद्ध ने भरोसे की इस कमी को और गहरा कर दिया है. यदि हम कोविड-19 को हरा सकते हैं, तो हम विश्वास में कमी के इस संकट पर भी विजय प्राप्त कर सकते हैं. भारत जी20 के अध्यक्ष के रूप में पूरी दुनिया से विश्वास की कमी को एक-दूसरे पर भरोसे में तब्दील करने की अपील करता है. यह साथ मिलकर चलने का समय है.’ प्रधानमंत्री ने कहा कि यह भारत में लोगों का जी20 बन गया है और 60 से अधिक शहरों में 200 से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं.

INDIA नहीं 'भारत'

अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहली बार प्रधानमंत्री की टेबल पर रखी कंट्री प्लेट पर इंडिया की जगह भारत नाम लिखा गया. यह नाजारा राजधानी दिल्ली में हो रही जी-20 समिट में देखने को मिला. बता दें कि इससे पहले किसी भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर कंट्री प्लेट में इंडिया की जगह भारत लिखा नहीं देखा गया है. वहीं आज के सत्र की शुरुआत होने से पहले सभी वैश्विक नेताओं का भव्य स्वागत किया गया. 

(इनपुट: एजेंसी इनपुट)

Trending news