हिजबुल्‍ला के इस नेता की 4 रखैलें, करना चाहता था सबसे शादी; फोन वेडिंग का लिया सहारा
Advertisement
trendingNow12580335

हिजबुल्‍ला के इस नेता की 4 रखैलें, करना चाहता था सबसे शादी; फोन वेडिंग का लिया सहारा

Hezbollah Ex Leader Fuad Shukr: हिज्‍बुल्‍लाह के पूर्व लीडर फुआद शुक्र के बारे में इजराइली खुफिया एजेंसी मोसाद ने नई बातें खोजी हैं. जिसके अनुसार शुक्र की 4 रखैलें थीं और वह सभी से शादी करना चाहता था.

हिजबुल्‍ला के इस नेता की 4 रखैलें, करना चाहता था सबसे शादी; फोन वेडिंग का लिया सहारा

Fuad Shukr Wife and Mistresses: हिज्‍बुल्लाह के एक वरिष्ठ कमांडर फुआद शुक्र की 4 रखैलें थीं जिनसे उसने फोन पर शादी की थी. यह बात इजराइल के जासूसी नेटवर्क मोसाद को लेबनानी सशस्त्र समूह पर निगरानी के दौरान पता चली है. न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि हिज्‍बुल्लाह के सह-संस्थापकों में से एक फुआद शुक्र ने कथित तौर पर एक साथ 4 महिलाओं के साथ धोखाधड़ी करने के लिए खुद को अपराधी महसूस किया और इसके चलते उसने उन सभी से शादी करने की कोशिश की.

यह भी पढ़ें: दुनिया लड़-मर रही पर इन देशों के पास सेना ही नहीं, फिर कैसे करते हैं अपनी रक्षा?

फिर फोन पर की शादी

रिपोर्ट के अनुसार, शुक्र अपनी इस स्थिति के चलते बहुत असहज महसूस कर रहा था. लिहाजा उसने इसका जिक्र हिज्‍बुल्लाह के सर्वोच्च धार्मिक मौलवी हशम सफीद्दीन से किया और उनसे गुजारिश की कि वे उन चारों से उसकी शादी करवा दें. तब सफीद्दीन की सलाह के बाद, शुक्र की उसकी चारों रखैलों से फोन पर निकाह कराने की व्‍यवस्‍था की गई. हालांकि मोसाद को यह पता नहीं चल पाया है कि ये चारों महिलाएं कहां रहती हैं, इनसे शादी के लिए कहां फोन किए गए.

फुआद शुक्र को इसी साल जुलाई में इजराइल ने मार गिराया. वहीं उसके बाद सफीद्दीन की अक्‍टूबर में हत्‍या हो गई थी.

यह भी पढ़ें: चीन ने दौड़ाई दुनिया की सबसे तेज ट्रेन, वंदे भारत से ढाई गुना रफ्तार, फीचर-टेक्‍नोलॉजी जानकर कानों से निकलेगा धुआं

दशकों से हिज्‍बुल्‍लाह कमांडरों पर जानकारी जुटा रहा मोसाद

मोसाद कई सालों से हिज्‍बुल्लाह कमांडरों की अंदरूनी और बाहरी दोनों ही जीवन के बारे में जानने में जुटा हुआ है. शुक्र भी उन सैकड़ों हिज्‍बुल्लाह कमांडरों में से एक था जिन पर साल 2006 से ही इजराइल नजर रख रहा था और आखिरकार जुलाई 2023 में इजराइल ने उसे मार डाला. जुलाई में, शुक्र को कथित तौर पर एक फोन कॉल आया जिससे उसके गुप्त छिपने के स्थान का पता चला था. रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके कुछ ही समय बाद एक पत्नी और दो बच्चों के साथ शुक्र की हत्या कर दी गई थी.

यह भी पढ़ें: भारत में गिद्धों के विलुप्‍त होने से हो गई 5 लाख लोगों की मौत, किसानों को भी हुआ बड़ा नुकसान

1983 में बेरूत पर हमलों का प्‍लानर

अमेरिका ने फुआद शुक्र की पहचान 1983 में लेबनान के बेरूत में बैरक पर बमबारी के योजनाकारों में से एक के रूप में की थी, जिसमें 241 अमेरिकी नौसैनिक मारे गए थे. इस हमले के बाद अमेरिका ने उसपर 50 लाख डॉलर का इनाम रखा था. फुआद को इजराइल अपने प्रमुख दुश्मनों में से एक मानता था क्‍योंकि 1990 के दशक में उसने 3 इजरायली सैनिक, बेन्यामिन अव्राहिम, अदि अवितन और उमर सवैद की हत्या कर दी थी. इन सभी हत्‍याओं के पीछे फुआद का ही हाथ था.

यह भी पढ़ें: अब खिड़की से भी नहीं झांक सकेंगी महिलाएं, तालिबान का नया फरमान इमारतों में ना बनाएं विंडो

Trending news