यमन के विद्रोहियों ने हुदैदा बंदरगाह 'तटरक्षक' बल को सौंपा, UN ने दी जानकारी
Advertisement
trendingNow1526685

यमन के विद्रोहियों ने हुदैदा बंदरगाह 'तटरक्षक' बल को सौंपा, UN ने दी जानकारी

संयुक्त राष्ट्र ने रविवार को कहा कि वह हुदैदा, सालीफ और रास इस्सा टर्मिनल से हूती विद्रोहियों की वापसी की निगरानी कर रहा है.

फोटो साभारः Reuters

हुदैदा (यमन): यमन के हूती विद्रोहियों ने महत्वपूर्ण लाल सागर बदंरगाहों की सुरक्षा ‘‘तटरक्षक’’ बल को सौंप दी लेकिन सैन्य उपकरण हटाने के लिए अभी काफी काम किया जाना है. संयुक्त राष्ट्र ने मंगलवार को यह जानकारी दी. विद्रोहियों ने यमन की सऊदी समर्थक सरकार और ईरान समर्थक हूतियों के बीच दिसंबर में स्वीडन में मुश्किल से हुए समझौते के तौर पर बंदरगाह सौंप दिया. हालांकि, सरकार ने विद्रोहियों पर बंदरगाहों को अलग वर्दी पहने हुए अपने ही बलों को सौंपने का आरोप लगाया.

संयुक्त राष्ट्र ने रविवार को कहा कि वह हुदैदा, सालीफ और रास इस्सा टर्मिनल से हूती विद्रोहियों की वापसी की निगरानी कर रहा है. संयुक्त राष्ट्र ने एक बयान में कहा, ‘‘उपकरणों को हटाने के लिए काफी काम किया जाना है लेकिन सहयोगी काफी अच्छा है. संयुक्त राष्ट्र के दल निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से इन प्रारंभिक कदमों की निगरानी करते रहेंगे.’’ 

Trending news