परमाणु जांच में ईरान की भूमिका मानकों के अनुरूप: आईएईए
Advertisement

परमाणु जांच में ईरान की भूमिका मानकों के अनुरूप: आईएईए

संयुक्त राष्ट्र परमाणु एजेंसी ने सोमवार को कहा कि ईरान में संदिग्ध परमाणु हथियार शोध स्थलों की जांच एजेंसी के मानकों पर पूरी तरह खरी उतरती है तथा ईरानी विशेषज्ञों ने विश्लेषण के लिए नमूनें प्रदान किए हैं।

वियना : संयुक्त राष्ट्र परमाणु एजेंसी ने सोमवार को कहा कि ईरान में संदिग्ध परमाणु हथियार शोध स्थलों की जांच एजेंसी के मानकों पर पूरी तरह खरी उतरती है तथा ईरानी विशेषज्ञों ने विश्लेषण के लिए नमूनें प्रदान किए हैं।

इस तरह के नमूने एकत्र करने काम आम तौर पर अंतरराष्ट्रीय परमाणु उर्जा एजेंसी :आईएईए: के खुद के विशेषज्ञों द्वारा की जाती है।

दूसरी तरफ आईएईए के प्रमुख युकिया अमानो ने संवाददाताओं को बताया कि ईरानी अधिकारियों ने पारचिन में जांच के एक हिस्से को अंजाम दिया। संदेह है कि इसी स्थान पर परमाणु हथियारों के लिए विस्फोटकों का परीक्षण किया गया।

ईरान की परमाणु उर्जा एजेंसी के प्रवक्ता बहरोज कलमांडी ने कहा कि नमूने एकत्र करने के दौरान आईएईए के विशेषज्ञ खुद उपस्थित नहीं थे। दूसरी तरफ अमानो का कहना है कि इस प्रक्रिया को एजेंसी के मानदंडो के अनुरूप किया गया।

Trending news