अफगानिस्तान (Afghanistan) के अधिकतर हिस्सों पर कब्जा जमाए तालिबान को अभी 5 दिन भी नहीं हुए हैं कि उसे जोर का झटका लगा है. उसके हाथ से 3 तीन जिले निकल गए हैं.
Trending Photos
काबुल: तालिबान (Taliban) ने भले ही अफगानिस्तान (Afghanistan) के अधिकतर हिस्सों पर कब्जा कर लिया है. इसके बावजूद वहां की बहादुर जनता झुकने को तैयार नहीं है.
अफगान मीडिया के मुताबिक वहां की जनता ने तालिबान के खिलाफ लड़ाई छेड़ दी है. तालिबान (Taliban) विरोधी कमांडर अब्दुल हमीद ददगर के नेतृत्व में अफगानिस्तान प्रांत के बघलान प्रांत (Baghlan Province) के 3 जिले तालिबान के कब्जे से आजाद करवा लिए गए हैं. यह घटना तालिबान और उसे शह दे रहे पाकिस्तान के बड़ा झटका मानी जा रही है.
خیزش های مردمی تحت قومندانی عبدالحمید دادگر ادعا دارند که سه ولسوالی اندراب بغلان را از طالبان گرفتند
اما طالبان درین مورد چیزی نه گفته اند. pic.twitter.com/nreRSneAdO— Pajhwok Afghan News (@pajhwok) August 20, 2021
बताते चलें कि पाकिस्तान की शह और हथियारों के बल पर तालिबान अफगानिस्तान (Afghanistan) के अधिकतर हिस्सों पर कब्जा जमाने में कामयाब रहा है. उसने 15 अगस्त को राजधानी काबुल को भी अपने कब्जे में ले लिया. जिसके बाद राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर परिवार समेत संयुक्त अरब अमीरात चले गए. उनके साथ अफगानिस्तान के राजनेता, अधिकारी और सैन्य कमांडर भी बड़ी संख्या में UAE पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें- खौफ पर भारी आजादी की चाह: Taliban के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, अफगान का झंडा लेकर किया प्रदर्शन
देश पर तालिबान (Taliban) के कब्जे और राष्ट्रपति के भाग जाने के बाद अब जनता खुद ही सड़कों पर उतर आई है. अफगानिस्तान (Afghanistan) के कई हिस्सों में राष्ट्रीय झंडे को साथ लेकर जुलूस निकालने और नारेबाजी की घटनाएं सामने आई हैं. लोग तालिबानियों की ओर से फायरिंग होने की आशंका से भी नहीं डर रहे हैं. ऐसे में बघलान प्रांत के 3 जिलों का तालिबान के हाथ से निकल जाना उसके लिए बड़ा चैलेंज माना जा रहा है. आशंका जताई जा रही है कि तालिबान के खिलाफ यह जंग आने वाले दिनों में और तेज होगी.
LIVE TV