इजरायल के पीएम ने भारत को लेकर कही ऐसी जबर्दस्त बात, उनके दीवाने हो जाएंगे आप
Advertisement
trendingNow11011712

इजरायल के पीएम ने भारत को लेकर कही ऐसी जबर्दस्त बात, उनके दीवाने हो जाएंगे आप

इजरायल और भारत की दोस्ती समय के साथ मजबूत होती जा रही है. इजरायल में कुछ वक्त पहले हुआ सत्ता परिवर्तन का इस दोस्ती पर कोई असर नहीं पड़ा है. इजरायल के पीएम का कहना है कि वह भारत को अच्छे दोस्त के तौर पर देखते हैं और रिश्तों का दायरा बढ़ाना चाहते हैं.

फोटो: ट्विटर

तेल अवीव: इजरायल (Israel) ने भारत (India) के प्रति अपने प्यार को एक बार फिर दर्शाया है. इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्टाली बेनेट (Naftali Bennett) ने दोनों देशों के रिश्तों को मजबूत करार देते हुए कहा कि हम भारत से प्यार करते हैं. हम भारत को अच्छे दोस्त के तौर पर देखते हैं और सभी क्षेत्रों में अपने रिश्ते का दायरा बढ़ाना चाहते हैं. इस दौरान, भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) ने प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की तरफ से नफ्टाली बेनेट को भारत आने के लिए आमंत्रित किया.

  1. विदेश मंत्री की हुई इजरायली पीएम से मुलाकात
  2. संबंध मजबूत करने पर रहा जोर 
  3. इजरायली पीएम ने भारत की जमकर की तारीफ

Jaishankar से कई मुद्दों पर हुई चर्चा

अपनी इजरायल यात्रा के दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) ने इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्टाली बेनेट (Naftali Bennett) से भी मुलाकात की. इस दौरान पीएम बेनेट ने भारत की जमकर तारीफ करते हुए कहा- ‘वी लव इंडिया’. बेनेट और जयशंकर की मुलाकात में इजरायल-भारत की दोस्ती, द्विपक्षीय और रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा हुई. नई दिल्ली स्थित इजरायली दूतावास की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक, एस. जयशंकर ने प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से नफ्टाली बेनेट को भारत आने के लिए आमंत्रित किया. 

ये भी पढ़ें -कहीं साजिश तो नहीं? यूएन की बैठक में चीन के खिलाफ बोल रहीं थीं Indian Diplomat, अचानक बंद हो गया माइक

‘नई ऊंचाई पर पहुंचेंगे रिश्ते’

जयशंकर ने बेनेट से मुलाकात में कहा कि भारत में भी इजरायल से रिश्ते को लेकर काफी मजबूत भावनाएं हैं. दोनों देशों के रिश्ते बहुत ही अहम पड़ाव पर हैं, क्योंकि अभी तक हमारे लिए सारी चीजें अच्छी गई हैं. अब हमारे सामने चुनौती होगी कि कैसे हम अपने रिश्ते को नई ऊंचाई तक पहुंचाएं. इससे पहले, सोमवार को जयशंकर ने इजरायली विदेश मंत्री यैर लैपिड से भी मुलाकात की थी. दोनों देशों ने नवंबर महीने से मुक्त व्यापार समझौते पर वार्ता शुरू करने पर सहमति व्यक्त की है.   

PM Modi के कार्यकाल में मजबूत हुए रिश्ते

बेनेट की तरह लैपिड ने भी भारत की तारीफ की और इजरायल का दौरा करने के लिए जयशंकर को शुक्रिया कहा. भारत ने साल 1992 में इजरायल के साथ राजनयिक संबंध स्थापित किए थे. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में इजरायल-भारत के संबंध और मजबूत हुए हैं. पीएम मोदी ने जुलाई 2017 में इजरायल का दौरा किया था. इजरायल का दौरा करने वाले वह पहले भारतीय प्रधानमंत्री बने. साल 2018 में पीएम मोदी ने फिलीस्तीन का भी दौरा किया.  

 

Trending news