Eye drops causes death: आई ड्रॉप डालने से चली गई आंखों की रोशनी, एक की मौत; कहीं आपके घर में तो नहीं ये शीशी
topStories1hindi1558752

Eye drops causes death: आई ड्रॉप डालने से चली गई आंखों की रोशनी, एक की मौत; कहीं आपके घर में तो नहीं ये शीशी

Artificial Tears Lubricant Eye Drops: अमेरिका में भारतीय दवा कंपनी के Eye Drops की वजह से 55 लोगों की आखों की रोशनी पर असर पड़ा है. जिनमें से पांच लोग एकदम ब्लाइंड हो चुके हैं. वहीं एक शख्स की मौत का मामला भी सामने आया है. जिसके बाद अब निर्माता कंपनी पर शिकंजा कसा है.

Eye drops causes death: आई ड्रॉप डालने से चली गई आंखों की रोशनी, एक की मौत; कहीं आपके घर में तो नहीं ये शीशी

Inspection at Chennai firm linked to vision loss: अमेरिका (US) में आई ड्रॉप (Eye Drop) से आंखों की रोशनी जाने के मामले में भारतीय औषधि नियामक निकायों (Indian drug regulatory bodies) ने इस दवा की मैन्युफैक्चरिंग पर रोक लगा दी है. यह फैसला तमिलनाडु के ग्लोबल फार्मा हेल्थकेयर के संयंत्र की जांच के एक दिन बाद लिया गया. इस मामले की जांच पूरी होने तक कंपनी कोई भी मैन्युफैक्चरिंग नहीं कर पायेगी.


लाइव टीवी

Trending news