Indian With 3200 Viagra Pills: Chicago Airport पर एक भारतीय नागरिक 3200 वियाग्रा टैबलेट के साथ किया गया अरेस्ट
Advertisement
trendingNow1843610

Indian With 3200 Viagra Pills: Chicago Airport पर एक भारतीय नागरिक 3200 वियाग्रा टैबलेट के साथ किया गया अरेस्ट

Indian Arrests With 3200 Viagra Pills: वियाग्रा की 3,200 टैबलेट को पुलिस ने जब्त कर लिया है और गिरफ्तार किए गए शख्स के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार, वियाग्रा की इन टैबलेट की कीमत करीब 69 लाख 87 हजार 676 रुपये है.

शिकागो एयरपोर्ट पर 3200 वियाग्रा टैबलेट के साथ भारतीय नागरिक अरेस्ट (प्रतीकात्मक फोटो) | फोटो साभार: रॉयटर्स

शिकागो: अमेरिका (US) के शिकागो एयरपोर्ट (Chicago Airport) पर एक भारतीय नागरिक को 3,200 वियाग्रा की टैबलेट को अवैध रूप से आयात करते हुए रंगे हाथ पकड़ा (Indian Arrests With 3200 Viagra Pills) गया. वियाग्रा की इन 3,200 टैबलेट की कीमत लगभग 69,87,676 रुपये है.

वियाग्रा की टैबलेट के साथ भारतीय नागरिक अरेस्ट

हालांकि अभी अरेस्ट किए गए भारतीय नागरिक की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है. ये शख्स 3,200 वियाग्रा की टैबलेट लेकर अमेरिका के शिकागो एयरपोर्ट (Chicago Airport) पर पहुंचा था. जब इस शख्स का बैग स्कैन किया गया तो उसमें वियाग्रा की 3,200 टैबलेट होने का पता चला. इसके बाद पुलिस ने शख्स को पकड़ लिया.

बता दें कि पुलिस ने इस भारतीय नागरिक को तब अरेस्ट किया जब वो अपने पास वियाग्रा की 3,200 टैबलेट होने का कोई संतोषजनक कारण नहीं बता पाया. वियाग्रा की ये  सभी टैबलेट 100 mg की हैं.

ये भी पढ़ें- यहां हवालात में बंद किए गए 2 मुर्गे, बीते 26 दिन से झेल रहे मालिकों के अपराध की सजा

शख्स ने वियाग्रा टैबलेट पर दी ये दलील

पुलिस के मुताबिक, जब शख्स से पूछा गया कि वो अपने साथ इतनी बड़ी मात्रा में वियाग्रा की टैबलेट क्यों लाया है तो उसने जवाब दिया कि वो वियाग्रा की टैबलेट अपने दोस्त के लिए भारत से लाया है.

इतनी है वियाग्रा की 3,200 टैबलेट की कीमत

जान लें कि वियाग्रा की 3,200 टैबलेट को पुलिस ने जब्त कर लिया है और गिरफ्तार किए गए शख्स के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार, वियाग्रा की इन टैबलेट की कीमत करीब 69 लाख 87 हजार 676 रुपये है.

ये भी पढ़ें- नेवी अफसर का चेन्नई से अपहरण, फिरौती ना मिलने पर 1400 KM दूर पालघर में जिंदा जलाया

गौरतलब है कि अमेरिका के कानून के अनुसार कोई भी यात्री अपने साथ एक तय सीमा से ज्यादा दवाई लेकर उनके देश में प्रवेश नहीं कर सकता है.

LIVE TV

Trending news