क्या हिंद महासागर में कोई नई साजिश रच रहा है China? इंडोनेशियाई मछुआरे को मिला चीन का सबमरीन ड्रोन
Advertisement
trendingNow1818758

क्या हिंद महासागर में कोई नई साजिश रच रहा है China? इंडोनेशियाई मछुआरे को मिला चीन का सबमरीन ड्रोन

अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि चीनी सबमरीन ड्रोन इंडोनेशिया कैसे पहुंचा. हालांकि इस ड्रोन के मिलने से यह आशंका बढ़ गई है कि चीनी सेना खुफिया तरीके से दक्षिण चीन सागर से हिंद महासागर में प्रवेश करने के रास्‍ते की जांच कर रही है.

 

फोटो: Jatosint Photograph

जकार्ता: इंडोनेशिया (Indonesia) में चीन का एक खुफिया ड्रोन मिला है. मछली पकड़ने समुद्र में उतरे मछुआरे को पानी के नीचे कुछ अजीब सा दिखाई दिया, जिसे वो साथ ले आया. बाद में जब उसने पुलिस को इसकी सूचना दी तो पता चला कि वो चीन का खुफिया सबमरीन ड्रोन (Chinese Submarine Drone) है. फिलहाल, ड्रोन सेना को सौंप दिया गया है, जो यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर ये ड्रोन इंडोनेशियाई सीमा में आया कैसे. 

  1. 20 दिसंबर को इंडोनेशिया के सेलायार द्वीप समूह में मिला
  2. इंडोनेशियाई सेना कर रही है मामले की जांच
  3. हिंद महासागर में अपनी उपस्थिति बढ़ाना चाहता है चीन
  4.  

दक्षिण प्रांत से हुआ बरामद 

डेटिक न्यूज (Detik News) की रिपोर्ट में बताया गया है कि सेरुद्दीन (Saeruddin) नामक मछुआरा 20 दिसंबर को मछली पकड़ने के लिए समुद्र में उतरा था. इस दौरान उसे सेलायार द्वीप समूह (Selayar Islands) के पास चीनी ड्रोन (Chinese Drone) नजर आया. पुलिस ने ड्रोन को आगे की जांच के लिए सेना को सौंप दिया है. इस सबमरीन ड्रोन को चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंसेज द्वारा विकसित किया गया है. बता दें कि सेलायार द्वीप समूह इंडोनेशिया (Indonesia) के दक्षिण सुलावेसी प्रांत का हिस्सा है.

ये भी पढ़ें - China की खुल गई पोल, सामने आए कोरोना के असली आंकड़े

पहले भी मिले हैं ऐसे Drone
रिपोर्ट के अनुसार, टारपीडो आकार का ये ड्रोन 7.4 फीट लंबा है. इसमें सामने की तरफ सेंसर हैं जबकि पीछे की तरफ से एंटीना लगा हुआ है. वैसे, यह पहली बार नहीं है सबमरीन ड्रोन इंडोनेशियाई समुद्र में पाए गए हैं. इंडोनेशिया के मासालेम्बु (Masalembu Islands) और रियाउ द्वीप समूह (Riau Islands) पर भी ऐसे ही ड्रोन मिले थे. ये सभी द्वीप समूह दक्षिण चीन सागर और हिंद महासागर को जोड़ने वाले समुद्री मार्गों के पास स्थिति है.

China को लेकर ये आशंका हुई मजबूत

चीन लंबे समय से हिंद महासागर में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए काम कर रहा है. हालांकि, यहां भारतीय नौसेना का दबदबा है. अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि चीनी ड्रोन 'हिंद महासागर का दरवाजा' कहे जाने वाले इंडोनेशिया के पास कैसे पहुंचा. इस ड्रोन के मिलने के बाद इस बात को लेकर आशंका बढ़ गई है कि चीनी सेना खुफिया तरीके से दक्षिण चीन सागर से हिंद महासागर में प्रवेश करने के रास्‍ते की जांच कर रही है.

VIDEO

Trending news