मानसिक रूप से बीमार हैं Donald Trump, रिपोर्ट में दावा - अकेले में बड़बड़ाते और चिल्लाते रहते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति
Advertisement
trendingNow1823642

मानसिक रूप से बीमार हैं Donald Trump, रिपोर्ट में दावा - अकेले में बड़बड़ाते और चिल्लाते रहते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति

राष्ट्रपति चुनाव में हार के बाद से डोनाल्ड ट्रंप कई बार अपने बयान बदल चुके हैं. कभी उन्होंने हार स्वीकारी, तो कभी वापस अपनी जीत के दावे करने लगे. इससे कहीं न कहीं उन दावों को बल मिलता है, जिनमें राष्ट्रपति की मानसिक स्थिति पर सवाल उठाए गए हैं.

 

फाइल फोटो

वॉशिंगटन: राष्ट्रपति चुनाव में मिली हार ने क्या डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की मानसिक स्थिति पर असर किया है? क्या ट्रंप मानसिक रूप से बीमार हैं और इसी बीमारी में वह कैपिटल हिल (Capitol Hill) जैसी घटनाओं को अंजाम देने के लिए समर्थकों को भड़का रहे हैं? डेली मेल की एक रिपोर्ट के सामने आने के बाद ये सवाल उठाए जा रहे हैं. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ट्रंप कैबिनेट के सदस्य और रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं ने ट्रंप की मानसिक स्थिति को लेकर चर्चाएं की हैं. वैसे, जिस तरह का रुख ट्रंप ने पिछले कुछ समय में प्रदर्शित किया है, उससे इस तरह के दावों को पूरी तरह खारिज नहीं किया जा सकता.  

  1. व्हाइट हाउस के कर्मचारियों ने की शिकायत
  2. कैपिटल हिल हिंसा के बाद हो रही आलोचना
  3. कई समर्थक भी हुए डोनाल्ड ट्रंप से नाराज

अपनों के बीच बढ़ी नाराजगी 

एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि व्हाइट हाउस के कई स्टाफ मेंबर्स ने बीते दिनों डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की मानसिक स्थिति पर सवाल उठाए थे. उन्होंने शिकायत की थी कि ट्रंप न सिर्फ अकेले में बड़बड़ाते रहते हैं बल्कि चिल्लाने भी लगते हैं. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि हार के बाद ट्रंप के रुख से अपनों के बीच उन्हें लेकर नाराजगी बढ़ रही थी. यहां तक कि ट्रंप के परिवार के सदस्य भी चाहते थे कि वो हार स्वीकार कर लें.

VIDEO

ये भी पढ़ें -अमेरिकी हमले में हुई थी टॉप कमांडर की मौत; अब Iraq की अदालत ने Donald Trump के खिलाफ जारी किया वारंट

बयान बदलते रहे Trump 

राष्ट्रपति चुनाव में शिकस्त के बाद से डोनाल्ड ट्रंप कई बार अपने बयान बदल चुके हैं. कभी उन्होंने अपनी हार स्वीकारी, तो कभी वापस अपनी जीत के दावे करने लगे. इससे कहीं न कहीं उन दावों को बल मिलता है, जिनमें राष्ट्रपति की मानसिक स्थिति पर सवाल उठाए गए हैं. यदि ट्रंप वास्तव में मानसिक रूप से बीमार हैं, तो कैपिटल हिल (Capitol Hill) हिंसा के बाद उनकी स्थिति और बिगड़ सकती है. क्योंकि इस घटना ने देश ही नहीं पूरी दुनिया में उनके खिलाफ माहौल तैयार कर दिया है. 

Mike Pence पर ऐसे निकाला गुस्सा

वहीं, CNN की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप कैबिनेट के सदस्यों ने कैपिटल हिल हिंसा के बाद एक खुफिया बैठक की है, जिसमें संविधान के 25वें संशोधन का इस्तेमाल कर ट्रंप को पद से हटाने पर भी चर्चा की गई. ये भी कहा जा रहा है कि इस घटना को लेकर उपराष्ट्रपति माइक पेंस और ट्रंप के बीच तनाव पैदा हो गया है. जब ट्रंप समर्थक संसद में घुसे तो सत्र की अध्यक्षता पेंस ही कर रहे थे और वे ट्रंप समर्थकों के इस व्यवहार से काफी खफा भी नजर आए. उन्होंने इसे अमेरिकी इतिहास का काला दिन बताया. खबर है कि ट्रंप ने इसके बाद पेंस के चीफ ऑफ स्टाफ को व्हाइट हाउस से चले जाने का फरमान सुना दिया.

 

Trending news