Israel Hamas War: रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल की सेना ने अल-शती शरणार्थी शिविर के उत्तर में लगभग एक मील की दूरी पर कम से कम पांच पंपिंग सेट लगाए, जो प्रति घंटे हजारों क्यूबिक मीटर पानी ले जाकर, सुरंगों में बाढ़ ला सकते हैं.
Trending Photos
Israel-Hamas Conflict Latest news:गाजा में एक बार फिर जंग शुरू हो गई है. अलजजीरा के मुताबिक इजराइल ने मध्य और दक्षिणी गाजा में बमबारी तेज कर दी है, देर अल-बलाह में घरों पर इजराइली हमले में दर्जनों लोगों के मारे जाने की खबर है. हमास के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि इज़राइल के साथ तब तक ‘कोई बातचीत नहीं’ होगी जब तक कि वह गाजा पर अपना आक्रमण बंद नहीं कर देता. वहीं इज़रायली नेताओं ने युद्ध जारी रखने की बात की है. जानें जंग के लाइव अपडेट्स: -
इजरायल ने किए 250 ठिकानों पर हवाई हमले
सीएनएन के मुताबिक इजरायली सेना ने बुधवार को कहा कि इजरायली वायु सेना ने पिछले 24 घंटों में गाजा में लगभग 250 हमास ठिकानों पर हमला किया. यह पिछले दिन की तुलना में हवाई हमलों की थोड़ी अधिक संख्या है, लेकिन पिछले सप्ताह हमास के साथ अस्थायी संघर्ष विराम के टूटने के बाद पहले 24 घंटों में इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) द्वारा रिपोर्ट किए गए 400 से अधिक हमलों से कम है..
आईडीएफ ने बुधवार को कहा, 'जमीनी सैनिकों ने एक आईडीएफ लड़ाकू जेट को दो रॉकेट लॉन्चरों पर हमला करने का निर्देश दिया, जिससे आतंकवादियों ने कल मध्य इजरायल की ओर रॉकेटों की बौछार की थी.'
आईडीएफ ने कहा कि उसके सैनिकों ने उत्तरी गाजा में एक स्कूल के बगल में सक्रिय 'एक सशस्त्र आतंकवादी सेल' पर भी हमला किया. इसमें कहा गया कि उन्होंने एक विमान को दीर अल-बलाह के केंद्रीय क्षेत्र में हमला करने का भी निर्देश दिया.
आईडीएफ मुताबिक, 'इन हमलों के दौरान, हमास और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद आतंकवादी संगठनों के आतंकवादियों का सफाया कर दिया गया और कई आतंकवादी बुनियादी ढांचे नष्ट हो गए.'
सेंट्रल गाजा हॉस्पिटल में मेडिकल सप्लाई में भारी कमी
सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (MSF) ने बुधवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि सड़कें बंद होने के कारण सेंट्रल गाजा के अल-अक्सा शहीद अस्पताल में ईंधन और मेडिकल सप्लाई 'गंभीर रूप से निचले स्तर' पर पहुंच गई है. गाजा में MSF इमरजेंसी कॉर्डिनेटर मैरी-ऑरे पेरेउट रिवियल ने कहा, 'अभी अस्पताल में 700 मरीज भर्ती हैं, हर समय नए मरीज आ रहे हैं. हमारे पास उनके इलाज के लिए जरूरी चीजें खत्म हो रही है.' MSF ने युद्धविराम और 'गाजा पट्टी में संपूर्ण रूप से प्रवेश' में सहायता के लिए अपनी अपील भी दोहराई.
यूएन पर बरसे नेतन्याहू
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजरायल में हमास के हमले के दौरान इजरायली महिलाओं पर कथित क्रूर बलात्कार और यौन उत्पीड़न पर चुप्पी को लेकर संयुक्त राष्ट्र और विश्व स्तर पर मानवाधिकार समूहों तथा महिला अधिकार समूहों की आलोचना की. उन्होंने ने मंगलवार देर रात एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मानवाधिकार संगठनों, महिला अधिकार संगठनों और संयुक्त राष्ट्र से पूछा कि क्या वे इसलिए चुप रहे क्योंकि यौन शोषण और बलात्कार की शिकार महिलाएं यहूदी थीं.
नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने गाजा में महिला बंधकों के साथ दुर्व्यवहार की भयानक कहानियां सुनी हैं.
उन्होंने कहा, 'मैं सभी सभ्य नेताओं, सरकारों और राष्ट्रों से अपील करता हूं कि वे इजरायली महिलाओं पर इन अत्याचारों के खिलाफ बोलें.'
गाजा में संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित कोई सुरक्षित क्षेत्र नहीं है: UN
संयुक्त राष्ट्र के एक प्रवक्ता ने अमेरिका के इस दावे का खंडन किया है कि गाजा में नागरिकों को उसके द्वारा नामित सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी चाहिए. उन्होंने यह बयान अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर के एक सुझाव के संबंध में दिया है. मिलर ने कहा था कि गाजा के लोगों को संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित स्थलों में शरण लेनी चाहिए, जिन्हें इजरायल ने 'विसंघर्ष क्षेत्र' के रूप में सूचीबद्ध किया है.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने मंगलवार को कहा कि गाजा में ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है.
उन्होंने कहा, 'स्पष्ट कर दें कि गाजा में संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित कोई सुरक्षित क्षेत्र नहीं है। मुझे लगता है कि महासचिव सहित मेरे सभी वरिष्ठ सहयोगियों ने बहुत स्पष्ट कहा है कि गाजा में कोई सुरक्षित स्थान नहीं है. '
दुजारिक ने कहा, 'ऐसे आश्रय स्थल हैं जो संयुक्त राष्ट्र का झंडा फहराते हैं जो हजारों-हजार लोगों को आश्रय दे रहे हैं - पुरुष, महिलाएं और बच्चे जो जीवित रहने और कुछ भोजन पाने, कुछ पानी पाने की कोशिश कर रहे हैं। हमने इस संघर्ष की शुरुआत से ही देखा है ऐसे स्थान हैं जहां संयुक्त राष्ट्र का झंडा लहराता है, वे भी सुरक्षित नहीं हैं.'
हमास की सुरंगों में पानी भरेगा इजरायल
गाजा की जमीन के नीचे बिछा सुरंगों का जाल हमास की सबसे बड़ी ताकत माना जाता है. सुरंगों के इस नेटवर्क से पार पाना इजरायल के लिए आसान नहीं रहा है. इस युद्ध में भी उसकी सबसे बड़ी चिंता ये सुरंगे ही बनी हुई हैं. अब इजरायली फोर्सेज ने इसका तोड़ निकाला है. वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से सोमवार को बताया कि इजरायल ने पंपों की एक बड़ी प्रणाली इकट्ठी की है जिसका इस्तेमाल इन सुरंगों में बाढ़ लाने के लिए किया जा सकता है. यहां जानिए इजरायल-हमास युद्ध के लाइव अपडेट्स:-
रिपोर्ट में कहा गया है कि नवंबर के मध्य के आसपास, इजरायल की सेना ने अल-शती शरणार्थी शिविर के उत्तर में लगभग एक मील की दूरी पर कम से कम पांच पंपिंग सेट लगाए, जो प्रति घंटे हजारों क्यूबिक मीटर पानी ले जाकर, सुरंगों में बाढ़ ला सकते हैं.
इजरायल कब करेगा इसका इस्तेमाल?
रिपोर्ट के अनुसार, यह साफ नहीं हुआ है कि इजरायल सभी बंधकों की रिहाई से पहले ही पंपों का उपयोग करेगा या नहीं. हमास ने पहले कहा था कि उसने बंदियों को ‘सुरक्षित स्थानों और सुरंगों’ में छिपा रखा है.
वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) के एक अधिकारी ने बाढ़ योजना पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, हालांकि उसके हवाले से कहा गया, ‘आईडीएफ विभिन्न सैन्य और तकनीकी उपकरणों का उपयोग करके विभिन्न तरीकों से हमास की आतंकवादी क्षमताओं को खत्म करने के लिए काम कर रहा है.’
वॉल स्ट्रीट जर्नल ने कहा कि इजरायल ने सबसे पहले पिछले महीने संयुक्त राज्य अमेरिका को इस ऑप्शन के बारे में सूचित किया था. हालांकि अधिकारियों को यह नहीं पता था कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार इस योजना को पूरा करने के कितनी करीब थी.
अब तक 16 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत
अलजजीरा के मुताबिक 7 अक्टूबर से गाजा में कम से कम 16,248 फ़िलिस्तीनी मारे गए हैं. इज़राइल में, आधिकारिक तौर पर मरने वालों की संख्या लगभग 1,200 है.
Photo courtesy: @IDF