Israel News: यरुशलम पोस्ट के मुताबिक, इजरायल ने दमिश्क और अलेप्पो एयरपोर्ट पर बम गिराए हैं, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई. ईरान के विदेश मंत्री भी सीरिया आने वाले थे. लेकिन उससे पहले ही इजरायल ने जोरदार बमबारी की, जिसके बाद ईरान के विदेश मंत्री वापस लौट गए.
Trending Photos
Israel-Hamas Attack: हमास के इजरायल पर हमले के बाद अब उसके अस्तित्व पर भी खतरा मंडरा रहा है. गाजा पट्टी पर इजरायल के हवाई हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इस बीच इजरायल ने लेबनान के बाद सीरिया पर भी बमबारी की है. यरुशलम पोस्ट के मुताबिक, इजरायल ने दमिश्क और अलेप्पो एयरपोर्ट पर बम गिराए हैं, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई. ईरान के विदेश मंत्री भी सीरिया आने वाले थे. लेकिन उससे पहले ही इजरायल ने जोरदार बमबारी की, जिसके बाद ईरान के विदेश मंत्री वापस लौट गए.
गाजा में दुकानों के बाहर लंबी कतारें
दूसरी ओर, बिजली सप्लाई बंद होने के बाद गाजा के लोगों की गुरुवार को किराने की दुकानों पर लंबी कतार दिखी. इजराइल ने भी इलाके पर नए सिरे से हवाई हमला किया और कहा कि वह संभावित जमीनी कार्रवाई की तैयारी कर रहा. अंतरराष्ट्रीय सहायता समूहों ने चेतावनी दी है कि इजराइल की तरफ से गाजा में खाने-पीने के सामान, पानी, ईंधन और बिजली की सप्लाई रोके जाने के बाद इलाके में मौतों की संख्या बढ़ सकती है.
फलस्तीन के आतंकवादी समूह हमास ने शनिवार की सुबह इजराइल में घुसकर हमले किए थे, जिसके बाद युद्ध भड़क गया और अब तक दोनों ओर से 2500 से अधिक जानें जा चुकी हैं.
इजराइली सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल रिचर्ड हेच्ट ने गुरुवार को कहा कि सिक्योरिटी फोर्सेज फैसला होने पर जमीनी कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन राजनीतिक आलाकमान ने अबतक इस संबंध में आदेश नहीं दिया है.
बढ़ सकती है मरने वालों की तादाद
गाजा महज 40 किलोमीटर लंबी पट्टी है जिसमें 23 लाख लोग रहते हैं और जमीनी कार्रवाई से दोनों ओर से मरने वालों की तादाद बढ़ सकती है. हमास ने शनिवार को इजरायल पर हजारों रॉकेट दागे थे, जिसके बाद इजरायल का कहर देख दुनिया दहशत में है. एक आकलन के मुताबिक हमास ने इजराइल के 150 लोगों को बंधक बनाया है.
हवाई हमले से मची तबाही से डरे फलस्तीनी पहले ही अपना सामान लेकर सुरक्षित जगहों पर जाने की कोशिश कर रहे हैं. हजारों की भीड़ ने यूएन की तरफ से चलने वाले स्कूलों में शरण ली है जबकि बाकी अपने रिश्तेदारों और यहां तक कि अनजान लोगों के यहां भी शरण ली है.
बेकरी और किराने की दुकानें कुछ घंटे खुल रही हैं और इस दौरान लोगों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं क्योंकि लोग घर में खाना खत्म होने से पहले आने वाले दिनों के लिए भोजन का इंतजाम कर लेना चाहते हैं.
अस्पतालों में नहीं है बिजली
गाजा का इकलौता पावर प्लांट भी ईंधन की कमी की वजह से बुधवार को बंद हो गया, जिससे अब गाजा बिजली के लिए कुछ जेनरेटर पर निर्भर रह गया है. रेडक्रॉस के क्षेत्रीय निदेशक फैब्रिजियो कार्बोनी ने कहा, 'गाजा में बिजली चली गई है, अस्पतालों में बिजली नहीं आ रही है जिससे इनक्यूबेटर में रखे गए नवजात और ऑक्सीजन के सहारे सांस ले रहे उम्र दराज मरीजों के जीवन को खतरा पैदा हो गया है, गुर्दे का डायलिसिस भी बंद है, एक्स रे नहीं हो पा रहे हैं.
इजराइल के ऊर्जा मंत्री इजराइल काट्ज ने कहा है कि जब तक बंधकों को रिहा नहीं कर दिया जाता, तब तक गाजा में किसी भी सामान की सप्लाई नहीं की जाएगी.
(एजेंसी इनपुट के साथ)