Israel ने Hamas के टॉप लीडर का घर उड़ाया, फिलिस्तीनी राष्ट्रपति Mahmoud Abbas ने भी चेताया
topStories1hindi901478

Israel ने Hamas के टॉप लीडर का घर उड़ाया, फिलिस्तीनी राष्ट्रपति Mahmoud Abbas ने भी चेताया

Israel Palestine Conflict: हमास और इस्लामिक जिहाद समूह ने सोमवार को यह संघर्ष शुरू होने के बाद से 20 लड़ाकों के मारे जाने की बात कही है, जबकि इजरायल ने कहा है कि असल संख्या इससे कहीं ज्यादा है.

Israel ने Hamas के टॉप लीडर का घर उड़ाया, फिलिस्तीनी राष्ट्रपति Mahmoud Abbas ने भी चेताया

यरुशलम: इजरायली सेना (Israel Army) ने कहा कि उसने गाजा (Gaza) में हमास के एक शीर्ष नेता के घर पर हमला (Israel Targets Home Of Top Hamas Leader) किया है. गाजा से इजरायल में हवाई हमले और रॉकेट दागे जाने के करीब एक हफ्ते बाद यह हमला किया गया.


लाइव टीवी

Trending news