ट्रंप में 'एक लड़की की तरह असुरक्षा का डर और 8 साल बच्चे की तरह दिमाग' है : जॉन केरी
Advertisement
trendingNow1447651

ट्रंप में 'एक लड़की की तरह असुरक्षा का डर और 8 साल बच्चे की तरह दिमाग' है : जॉन केरी

अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री जॉन केरी ने ईरान के साथ ‘‘अवैध’’ बैठक आयोजित करने संबंधी उन पर लगाये गये आरोपों को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा.

ट्रंप ने ट्वीट किया था कि पूर्व विदेश मंत्री ने ईरानी सरकार के साथ ‘‘अवैध बैठकें’’ आयोजित की थी.(फाइल फोटो)

वॉशिंगटन: अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री जॉन केरी ने ईरान के साथ ‘‘अवैध’’ बैठक आयोजित करने संबंधी उन पर लगाये गये आरोपों को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अमेरिका राष्ट्रपति में ‘‘एक लड़की की तरह असुरक्षा का भाव और एक आठ वर्षीय लड़के जितनी परिपक्वता है. ’’ ट्रंप ने ट्वीट किया था कि पूर्व विदेश मंत्री ने ईरानी सरकार के साथ ‘‘अवैध बैठकें’’ आयोजित की थी जो अमेरिकी लोगों के लिए नुकसानदायक थी. ट्रंप के इस ट्वीट के जवाब में केरी ने अमेरिकी राष्ट्रपति पर निशाना साधा.

fallback

इस आरोप पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शुक्रवार को एक टॉक शो में केरी ने कहा,‘‘वह ऐसे पहले राष्ट्रपति है जो अपना ज्यादातर समय किताबों या अमेरिका के संविधान की बजाय ट्वीटर पर गुजारते है.’’ उन्होंने कहा,‘‘उनमें वास्तव में आठ वर्षीय बच्चे जितनी परिपक्वता और एक किशोरी की तरह असुरक्षा का भाव है.’’ 

इनपुट भाषा से भी 

Trending news