बांग्लादेश: खालिदा जिया के परिवार की मांग- 'निलंबित जेल की सजा 6 महीने बढ़ा दी जाये'
Advertisement
trendingNow1738093

बांग्लादेश: खालिदा जिया के परिवार की मांग- 'निलंबित जेल की सजा 6 महीने बढ़ा दी जाये'

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश की मुख्य विपक्षी नेता खालिदा जिया के परिवार ने उनके इलाज के लिए निलंबित जेल की सजा पर छह महीने का समय मांगा है. 

फ़ाइल फोटो

ढाका: बांग्लादेश (Bangladesh ) की मुख्य विपक्षी नेता खालिदा जिया (Khaleda Jiya) के परिवार ने उनके इलाज के लिए निलंबित जेल की सजा (Suspended prison sentence) पर छह महीने का समय मांगा है. खबर के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री जिया के इलाज के लिए यह समय मांगा गया है.

बता दें कि, सरकार ने मार्च में जिया को छह महीने के लिए इस शर्त पर रिहा किया था कि, कोविड-19 महामारी के दौरान वह घर पर रह कर अपना इलाज कराएंगी और विदेश नहीं जाएंगी.

गृह मंत्री असदुज्जमान खान कमाल (Home Minister Asaduzzaman Khan Kamal) ने कहा था कि, प्रधानमंत्री शेख हसीना से मंजूरी मिलने पर जिया को मानवीय आधार (Human base) पर रिहा किया गया था.

17 साल कैद की सजा– खालिदा जिया को, आखिर क्यों?  
भ्रष्टाचार के दो मामलों में 17 साल कैद की सजा मिलने के बाद बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की 74 वर्षीय अध्यक्ष आठ फरवरी 2018 से जेल में थीं. ढाका ट्रिब्यून की खबर के अनुसार, जिया के परिवार ने सरकार से गुहार लगाई है कि, सजा का निलंबन बढ़ा दिया जाए. जिया की सजा के निलंबन की अवधि 24 सितंबर को समाप्त हो रही है.

जिया के वकीलों में से एक ए एम एहसानुर रहमान ने कहा कि, बीएनपी अध्यक्ष के छोटे भाई शमीम इस्कंदर द्वारा हस्ताक्षरित एक पत्र 25 अगस्त को गृह मंत्रालय को भेजा गया.

खबर के मुताबिक वकील ने कहा, “कोविड-19 महामारी के कारण बीएनपी अध्यक्ष को उचित इलाज नहीं मिला. उनका परिवार सजा के निलंबन की अवधि बढ़ाना चाहता है, ताकि उनका इलाज हो सके.”

ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक, गृह मंत्री कमाल ने आवेदन मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि, इसे कानून मंत्रालय के पास विचारार्थ भेजा गया है और “आगे के कदम आवेदन के कानूनी आधार पर विचार के बाद उठाए जाएंगे.”

(इनपुट: एजेंसी भाषा)

Trending news