हेयर ड्रेसर के रूप में कमाती थी सिर्फ 700 रुपये, किया ऐसा कमाल, 15 करोड़ हो गई नेटवर्थ
Advertisement
trendingNow11059479

हेयर ड्रेसर के रूप में कमाती थी सिर्फ 700 रुपये, किया ऐसा कमाल, 15 करोड़ हो गई नेटवर्थ

कभी हेयर ड्रेसर के रूप में 700 रुपये महीने कमाने के लिए जद्दोजहद करने वाली एक युवती ने दो साल में पैसे कमाने का ऐसा तरीका निकाला कि उसकी नेटवर्थ 15 करोड़ रुपये हो गई.

हेयर ड्रेसर Lilith Cavaliere.

नई दिल्ली: कभी हेयर ड्रेसर के रूप में 700 रुपये प्रति माह कमाने वाली 21 साल की युवती अपने स्ट्रगल से इतनी परेशान हो गई कि उसने पैसा कमाने का अनोखा तरीका निकाला. उस तरीके का इस्तेमाल करके उसने कुछ ही समय में 15 करोड़ रुपये की नेटवर्थ बना ली. 

  1. कभी हेयर ड्रेसर के रूप में 700 रुपये कमाती थी युवती 
  2. दो साल पहले पैसा कमाने का निकाला अनोखा तरीका 
  3. दो साल में ही नेटवर्थ हो गई 15 करोड़ रुपये 

पैसा कमाने का निकाला ऐसा तरीका 

Daily Star की खबर के अनुसार, 21 साल की ऑस्ट्रेलियन हेयर ड्रेसर लिलिथ कैवैलिरे हेयर ड्रेसर का काम करके परेशान हो गई थी जिसमें उसे हर महीने सिर्फ 700 रुपये मिल पाते थे. कुछ समय बाद अपने फैन्स के लिए Kinky Pics सोशल मीडिया पर अपलोड किए जिससे कुछ ही समय में उसकी नेटवर्थ 15 करोड़ रुपये हो गई. 

स्ट्रेस से परेशान हो गई थी युवती 

स्कूल छोड़ने के बाद लिलिथ क्वींसलैंड में स्टेफन सैलून पर काम करने लगी थी. उसमें उसे इतना स्ट्रेस मिला कि उसे अपने लिए समय ही नहीं मिल पा रहा था. 

इनकम को बूस्ट करने के लिए kinky pics अपलोड की

उसके बाद लिलिथ ने अपना करियर बदला और अपने फैन्स के अटेंशन के लिए और अपनी इनकम को बूस्ट करने के लिए kinky pics अपलोड की. ये फोटो कई एक्स रेटेड साइट्स पर बिके. इन पैसों से अब वह अपना घर खरीद रही है. 

लिलिथ ने यह काम कोविड महामारी के ठीक पहले दिसंबर 2019 में शुरू किया था और अब व डेली 4,180 ऑस्ट्रेलियन डॉलर रोज कमा रही हैं. 

यह भी पढ़ें: 40 लाख रुपये सैलरी वाली कॉरपोरेट जॉब छोड़कर बनीं सफाईकर्मी, इस हादसे से हिल गई थी जिंदगी

पूरी दुनिया में फैले हैं ऐसे कस्टमर

लिलिथ का कहना है कि उसके कस्टमर पूरी दुनिया में फैले हैं. अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, मैक्सिको, यूके और फ्रांस की टॉप की जगहों पर उसके कस्टमर हैं जो इन फोटोज को खरीदते हैं. लिलिथ ने अपने 21वें जन्मदिन पर टेस्ला मॉडल 3 कार को खरीदा है. 

लाइव टीवी

Trending news