ट्रेडिशनल टैटू में पहली बार प्राइम टाइम न्यूज पढ़ती नजर आईं एंकर, माओरी जनजाति से रखती हैं ताल्लुक
Advertisement
trendingNow11059851

ट्रेडिशनल टैटू में पहली बार प्राइम टाइम न्यूज पढ़ती नजर आईं एंकर, माओरी जनजाति से रखती हैं ताल्लुक

न्यूजीलैंड के आदिवासियों में टैटू बनाने की प्रथा है और चेहरे पर ये अजीब से टैटू बने होते हैं. इन टैटू की वजह से चेहरा भद्दा लगता है लेकिन न्यूजीलैंड के एक न्यूज चैनल ने प्राइम टाइम में एक माओरी जनजाति की जर्नलिस्ट से न्यूज पढ़वाकर इतिहास रचा है. 

टैटू के साथ एंकर ने पढ़ी न्यूज.

नई दिल्ली: किसी भी न्यूज चैनल में पहली बार एक माओरी जर्नलिस्ट ने अपने ट्रेडिशनल टैटू के साथ प्राइमटाइम में न्यूज पढ़ी, वह भी न्यूजीलैंड के नेशनल चैनल पर. माओरी जनजाति की युवतियों के चेहरे पर ही बचपन से ही टैटू बना दिया जाता है.  

  1. प्राइम टाइम पर पहली बार नजर आईं माओरी जनजाति की जर्नलिस्ट 
  2. माओरी जनजाति के चेहरों पर गुदा रहता है टैटू 
  3. टैटू के साथ प्राइम टाइम पर पहली बार नजर आईं है जर्नलिस्ट 

दुनिया में प्रसारित होने वाली न्यूज की हेडलाइंस पढ़ीं

हमारी सहयोगी वेबसाइट WION के अनुसार, इस जर्नलिस्ट का नाम ओरिनी कैपारा है. जब उन्होंने दुनिया में प्रसारित होने वाली न्यूज की हेडलाइंस पढ़ीं तो ये एक ऐतिहासिक मौका साबित हुआ. न्यूजीलैंड में ही माओरी जनजाति का निवास है. 

यह भी पढ़ें: हेयर ड्रेसर के रूप में कमाती थी सिर्फ 700 रुपये, किया ऐसा कमाल, 15 करोड़ हो गई नेटवर्थ

माओरी जनजाति की युवती को न्यूज पढ़ते देखना बहुत ही खुशी देना वाला पल

38 साल की कैपारा ने यह न्यूज टीवी चैनल 3 के न्यूजहब  प्रोग्राम में लिए शाम के 6 बजे बुलेटिन में पढ़ी. इस तरह एक माओरी जनजाति की युवती को न्यूज पढ़ते देखना बहुत ही खुशी देना वाला पल था. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Oriini Kaipara (@oriinz)

प्राइम टाइम में दुनिया के सामने आना एक अलग ही अनुभव

ये जर्नलिस्ट शाम के साढ़े चार बजे के शो में पहले से ही एंकरिंग करती आ रही हैं लेकिन प्राइम टाइम में दुनिया के सामने आना एक अलग ही अनुभव रहा. लगातार 6 दिनों तक प्राइम टाइम का शो करने के बाद अब वह इस शो के लिए परमानेंट एंकर हो गई हैं. उनका ये रोल क्रिसमस डे से शुरू हो चुका है. 

लाइव टीवी

Trending news