California's Monterey Park: कैलिफोर्निया के मोंटेरे पार्क में अंधाधुंध गोलीबारी की खबर सामने आई है. इस गोलीबारी में कम से 10 लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है.
Trending Photos
Mass shooting in America: अमेरिका का कैलिफोर्निया एकबार फिर गोलियों के आवाज से दहल उठा है. खबर है कि कैलिफोर्निया के मोंटेरे पार्क में अंधाधुंध गोलीबारी की गई है. इस गोलीबारी में कम से कम 10 लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है. बता दें कि मोंटेरे पार्क में चीनी नव वर्ष मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे. इस घटना की खबर मिलते ही राहत बचाव का काम शुरू कर दिया गया है. हादसे में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने फिलहाल पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. सूत्रों की मानें तो यह गोलीबारी शनिवार की रात करीब 10 बजे (अमेरिका के समयानुसार) हुई. इस घटना में 9 अन्य लोगों के घायल होने की खबर है.
#BREAKING: Mass shooting with reports of multiple victims Dead
⁰#MontereyPark | #CACurrently multiple authorities are responding to a mass shooting in Monterey Park with reports of 16 people have been shot with unconfirmed reports 10 fatalities this is still developing pic.twitter.com/4XUwRwaibf
— R A W S A L E R T S (@rawsalerts) January 22, 2023
नया रेडियो ट्रैफिक किया गया जारी
कैलीफोर्निया के मोंटेरे पार्क में हुए इस दुखद हादसे को लेकर एक नया रेडियो ट्रैफिक जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि कुल 16 लोगों को गोली लगी है. यह पार्क लॉस एंजिलेस के डाउनटाउन से करीब 7 मील यानी 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
#BREAKING: New radio traffic has been released from tonight’s mass shooting at Monterey Park in California. First responders reported 10 deceased with 6 others injured, bring the total victims to 16. pic.twitter.com/8MaNyhsd9A
— R A W S A L E R T S (@rawsalerts) January 22, 2023
इससे पहले भी हो चुकी है गोलीबारी
आपको बता दें कि 5 दिन पहले भी मध्य कैलिफोर्निया में गोलीबारी का एक मामला देखने को मिला था, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी. यह घटना कैलिफोर्निया में गोशेन के हार्वेस्ट रोड के 6800 ब्लाक में हुई थी. इस अंधाधुंध गोलीबारी में 5 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं