Trending Photos
War News: रूस के हमलों के बीच यूक्रेन में एक सर्विस डॉग (Service Dog) हीरो बन गया है. हर तरफ बस उसी की चर्चा है. यहां तक कि यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने बाकायदा एक बयान जारी करके डॉग की तारीफ की है और सैकड़ों लोगों की जान बचाने के लिए उसे धन्यवाद भी दिया है. दरअसल, पैट्रन (Patron) नामक ये डॉग यूक्रेन की स्टेट इमरजेंसी सर्विस से जुड़ा हुआ है.
हमारी सहयोगी वेबसाइट WION में छपी खबर के अनुसार, यूक्रेन के विदेश मंत्रालय का दावा है कि पैट्रन ने अब तक रूसी सैनिकों (Russian Troops) द्वारा प्लांट की गईं 150 से अधिक एक्सप्लोसिव डिवाइस का पता लगाया है, जिसकी वजह से सैकड़ों लोगों की जिंदगी बच सकी. उसका कहना है कि यदि पैट्रन ऐसा नहीं करता, तो यूक्रेन को बड़े पैमाने पर नुकसान उठाना पड़ता.
Patron is a service dog in #Chernihiv. He has discovered over 150 explosive devices in #Ukraine since full scale #Russian invasion began. Patron works closely with deminers to make #Ukrainian cities safe again.
Thank you so much for your service!
by patron_dsns (Instagram) pic.twitter.com/VyFbk2ffLQ
— MFA of Ukraine (@MFA_Ukraine) April 24, 2022
ये भी पढ़ें -24 घंटे के भीतर Russia के दो अरबपति बिजनेसमैन की परिवार सहित मौत, पुलिस ने कही ये बात
विदेश मंत्रालय द्वारा सोमवार को किए गए ट्वीट में बताया गया है कि पैट्रन एक सर्विस डॉग है, जो यूक्रेन के चेर्निहाइव शहर के पास विस्फोटक उपकरणों को खोजने और उन्हें डिफ्यूज करने के लिए जिम्मेदार टीम के साथ काम कर रहा है. ट्वीट में आगे कहा गया है कि रूसी हमलों की शुरुआत के बाद से पैट्रन ने अब तक 150 से अधिक Explosive Devices को खोज निकाला है. यूक्रेन के शहर को सुरक्षित बनाने के लिए हम पैट्रन को धन्यवाद देते हैं.
इंस्टाग्राम हैंडल @patron_dsns के तहत पैट्रन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं, जो वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में उसे ड्यूटी निभाते हुए दिखाया गया है. पैट्रन की उम्र दो साल है और वो Jack Russell Terrier ब्रीड का डॉग है. यूक्रेन की स्टेट इमरजेंसी सर्विस (SES) की Chernihiv ब्रांच का यह मेंबर यूक्रेन के साथ-साथ पूरी दुनिया में फेमस हो गया है.
इससे पहले सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक कम्युनिकेशंस एंड इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी ने भी ड्यूटी पर मौजूद पैट्रन का एक वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि उसकी कहानी पर एक दिन फिल्म बनेगी. एक ट्वीट में कहा गया था, 'एक दिन पैट्रन की कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा, लेकिन अभी के लिए, वह ईमानदारी से अपने पेशेवर कर्तव्यों का पालन कर रहा है'.