Trending Photos
मैक्सिको सिटी: कभी-कभी किसी की मदद करना भी दुखदायी हो जाता है. मैक्सिको (Mexico) निवासी महिला के साथ भी यही हुआ. महिला (Woman) ने जिस अंजान व्यक्ति को अपने घर में आसरा दिया, उसने ही महिला को अपनी हवस का शिकार बना डाला. इस घटना का सबसे दर्दनाक पहलू ये है कि सेल्फ डिफेंस (Self Defence) में आरोपी को मारने वाली महिला के खिलाफ अब हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों में आक्रोश है.
‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, मैक्सिकन शहर नेजा (Mexican city of Neza) में रहने वालीं 21 वर्षीय रोक्साना रुइज सैंटियागो (Roxana Ruiz Santiago) करीब तीन महीनों से हवालात में हैं. अब उन पर हत्या के आरोप में मुकदमा चलाया जा रहा है. रोक्साना ने मई में एक युवा पुरुष की मदद करते हुए उसे अपने घर में आसरा दिया था, लेकिन जल्द ही उन्हें अपनी गलती का अहसास हो गया. आरोपी ने उनका बलात्कार किया और उन्हें उनके ही घर में बंधक बना लिया.
पीड़िता ने बताया कि एक रात आरोपी उसके घर पहुंचा और रास्ता भटकने की बात कही. उसने कहा कि मेरा घर बहुत दूर है और रात में वहां तक पहुंचना संभव नहीं होगा. आरोपी ने रोक्साना से रात गुजारने के लिए रुकने की जगह मांगी और इंसानियत के नाते रोक्साना ने उसे अपने घर में रुकने दिया. हालांकि, कुछ ही देर में आरोपी ने अपना रंग दिखा दिया. पीड़िता के मुताबिक, आधी रात को जब मेरी आंख खुली तो मैंने देखा कि युवक मेरे करीब है. इससे पहले कि मैं कुछ कर पाती उसने मुझ पर हमला बोल दिया.
आरोपी युवक ने महिला का बलात्कार किया और उसकी जमकर पिटाई भी की. जब मौका देखकर रोक्साना ने भागने का प्रयास किया, तो आरोपी ने उसे पकड़ लिया. बचने के प्रयास में महिला ने आरोपी के चेहरे पर कई मुक्के मारे, जिससे वह जमीन पर गिर गया. इसके बाद रोक्साना ने टी-शर्ट से उसका तब तक गला घोंटा जब तक कि उसका दम नहीं निकल गया. हालांकि, इसके बाद घबराई रोक्साना एक बड़ी गलती कर बैठीं.
आरोपी को मारने के बाद पुलिस को सूचना देने के बजाये रोक्साना उसकी लाश को बैग में भरकर पास ही में फेंक आईं, लेकिन पड़ोसी ने सबकुछ देख लिया और पुलिस को बता दिया. रोक्साना ने पुलिस को बताया कि उनका इरादा आरोपी को मारने का नहीं था. वह बस उसके चंगुल से निकलने का प्रयास कर रही थीं. वहीं, Nos queremos vivas Neza जैसे एक्टिविस्ट ग्रुप रोक्साना पर लगाए गए आरोपों से नाराज हैं. उनका कहना है कि जिस सिंगल मदर का रेप हुआ उसे ही अपराधी बनाया जा रहा है, जो पूरी तरह गलत है.