UK: फ्यूल की जगह Cooking Oil से किया Travel, अब ऐसी हो गई हालत
Advertisement
trendingNow1940495

UK: फ्यूल की जगह Cooking Oil से किया Travel, अब ऐसी हो गई हालत

Motorist drive his car fuelled solely by cooking oil in UK: कार रेसर जॉर्ज हेमिंग ने अपनी गाड़ी में सिर्फ कुकिंग ऑयल का इस्तेमाल किया. जॉर्ज ने अपना ये लंबा सफर बिना किसी रुकावट के पूरा किया.

फोटो साभार: (george heming)

लंदन: खाने का तेल (Cooking Oil) अब आपके भोजन का स्वाद बढ़ाने के साथ अब कार के ईंधन (Car Fuel) के रूप में भी इस्तेमाल हो रहा है. पर्यावरण को बचाने की मुहिम जोर पकड़ चुकी है. कुकिंग ऑयल से बायोडीजल (Biodiesel) बना रहा है. फिलहाल ये चलन में नहीं है लेकिन जल्द ही इसके पारंपरिक डीजल के विकल्प के रूप में स्थापित होने की संभावना है. इस बीच ब्रिटेन के एक युवा जॉर्ज हेमिंग (George Heming) ने कुकिंग ऑयल से लंबा सफर तय करके सभी को हैरत में डाल दिया.

  1. ब्रिटेन में वीडियोग्राफर ने पूरा किया अनोखा सफर
  2. फ्यूल की टैंक में कुकिंग ऑयल का इस्तेमाल किया
  3. तीन दिन में पूरी की एक हजार किलोमीटर की दूरी
  4.  

पिता से मिली प्रेरणा

जॉर्ज हेमिंग ने कुकिंग ऑयल के जरिए Land’s End से जॉन John O’Groats तक करीब 1000 मील का सफर तीन दिन में तय किया. इस दौरान उसके पिता जेम्स भी साथ थे. वीडियोग्राफर जॉर्ज को इस लॉन्ग ड्राइव की प्रेरणा अपने रेडियो प्रेसेंटेटर पिता से मिली जिन्होंने साल 2008 में खाना पकाने के तेल का उपयोग करके पेरिस तक का सफर पूरा किया था.

ये भी पढ़ें- अमेरिका में भी Short Dress बनी मुसीबत, Model का आरोप- ‘कपड़ों की वजह से Flight में नहीं मिली जगह’

इंजन मोडिफाई कराने से इंकार

द सन में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक जॉर्ज ने अपने सफर से जुड़े सोशल मीडिया पर भी सुनाए. उसने कहा, 'इस सफर का एक निगेटिव पहलू ये भी था कि जिस तेल का उन्होंने इस्तेमाल किया उसमें चिप्स के टुकड़े बड़ी मात्रा में थे. इसलिए पहले तो उन्होंने एक फिल्टर तैयार किया. वहीं कुकिंग ऑयल की वजह से गाड़ी का इंजन भी दिक्कत पेश कर रहा था. मैनें अपनी गाड़ी के इंजन को मोडिफाई कराने से इंकार किया क्योंकि उसमें करीब एक हजार पाउंड का एक्स्ट्रा खर्च आ रहा था.

साइड इफेक्ट जानकर होगी हैरानी

21 साल के जॉर्ज ने अपने सफर के लिए अपनी 1999 मॉडल VW Caddy के लिए 25 लीटर वाले कई ड्रम खाना पकाने के काम आने वाले तेल से भरे थे. जॉर्ज ने ये भी कहा कि वो कुकिंग ऑयल की महक की वजह से दोबारा ऐसी राइड नहीं करेंगे. दरअसल ये अनोखी जर्नी जॉर्ज ने मई में पूरी की थी लेकिन इसी महक की वजह से वो अब तक फ्राइड फिश और चिप्स जैसे आइटम नहीं खा पा रहे हैं. 

LIVE TV

 

Trending news