नेल्सन मंडेला की बेटी जिंजी मंडेला का निधन, इस देश में थीं साउथ अफ्रीका की राजदूत
Advertisement

नेल्सन मंडेला की बेटी जिंजी मंडेला का निधन, इस देश में थीं साउथ अफ्रीका की राजदूत

 दक्षिण अफ्रीका में उस वक्त रंगभेद का कट्टर भेदभाव प्रभावी था. जिंजी मंडेला ने एक सार्वजनिक बैठक में प्रस्ताव को अस्वीकार करते हुए अपना पत्र पढ़ा था.

जिंजी मंडेला (फाइल फोटो).

जोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के रंगभेद विरोधी नेता नेल्सन मंडेला (Nelson Mandela) और विनी मंडेला की बेटी जिंजी मंडेला का 59 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. सरकारी टेलीविजन साउथ अफ्रीका ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन ने बताया है कि मंडेला का सोमवार सुबह जोहानिसबर्ग के एक अस्पताल में निधन हो गया.

  1. नेल्सन मंडेला की बेटी जिंजी मंडेला का निधन
  2. 59 साल की आयु में ली आखिरी सांस
  3.  डेनमार्क में दक्षिण अफ्रीका की राजदूत के तौर पर दे रही थीं सेवाएं
  4.  

वह अपनी मृत्यु के समय डेनमार्क में दक्षिण अफ्रीका की राजदूत के तौर पर सेवाएं दे रही थीं. मंडेला की बेटी 1985 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोगों की नजरों में तब आयीं जब श्वेत अल्पसंख्यक सरकार ने नेल्सन मंडेला को कैद से रिहा करने की पेशकश की बशर्ते वह रंगभेद के खिलाफ अपने आंदोलन, अफ्रीका नेशनल कांग्रेस, द्वारा की गई हिंसा की निंदा करें.

ये भी पढ़ें: रूस के संविधान में बदलाव के साथ खत्म हुई लोगों की ये उम्मीद, जानिए मामला

 दक्षिण अफ्रीका में उस वक्त रंगभेद का कट्टर भेदभाव प्रभावी था. जिंजी मंडेला ने एक सार्वजनिक बैठक में प्रस्ताव को अस्वीकार करते हुए अपना पत्र पढ़ा था. इस बैठक का प्रसारण दुनिया भर में हुआ था. (इनपुट: भाषा एजेंसी)

Trending news