Trending Photos
Nepal Plane Crash Latest Update: नेपाल के तारा एयरलाइन का 9 एनएईटी डबल इंजन वाला लापता विमान मस्टैंग के कोवांग गांव में मिला है. नेपाल हवाई अड्डे के अधिकारी ने बताया कि विमान खराब मौसम के चलते कोवांग गांव में क्रैश हुआ. विमान के क्रैश की पुष्टि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रमुख ने की है. उन्होंने बताया कि विमान और यात्रियों की स्थिति का पता लगाया जाना बाकी है. मौके पर बर्फबारी के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन को फिलहाल रोकना पड़ा है.
#UPDATE | Due to the snowfall at the possible air crash site, the search and rescue operation has been called off for today. All the helicopters deployed for search and rescue have been called back to bases: Premnath Thakur, General Manager, TIA
— ANI (@ANI) May 29, 2022
स्थानीय लोगों द्वारा नेपाल सेना को दी गई जानकारी के अनुसार तारा एयरलाइन का विमान मनापति हिमाल के भूस्खलन के तहत लामचे नदी के मुहाने पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सेना के प्रवक्ता नारायण सिलवाल ने कहा कि नेपाल सेना जमीन और हवाई मार्ग से घटनास्थल की ओर बढ़ रही है. रविवार की सुबह, तारा एयरलाइन के 9 NAET डबल इंजन वाले विमान में 4 भारतीय और 3 जापानी नागरिकों सहित 22 यात्री सवार थे. विमान ने सुबह 9:55 बजे पोखरा से जोम्सम के लिए उड़ान भी थी. विमान का मस्टैंग पहुंचते ही संपर्क टूट गया था.
मुख्य जिला अधिकारी नेत्र प्रसाद शर्मा ने पुष्टि की कि विमान को मस्टैंग में जोम्सम के हवाई क्षेत्र में देखा गया था और फिर विमान माउंट धौलागिरी की ओर मुड़ गया था. जिसके बाद विमान से संपर्क टूट गया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार विमान के मस्टैंग जिले के तिती इलाके में दुर्घटनाग्रस्त होने का संदेह है.
Tara Air flight 9NAET that took off from Pokhara at 9.55 AM today with 22 people onboard, including 4 Indians, has gone missing. Search and rescue operation is on. The embassy is in touch with their family.
Our emergency hotline number :+977-9851107021. https://t.co/2aVhUrB82b
— IndiaInNepal (@IndiaInNepal) May 29, 2022
मस्टैंग के जिला पुलिस कार्यालय के डीएसपी राम कुमार दानी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने हमें फोन किया और हमें सूचित किया कि उन्होंने एक असामान्य आवाज सुनी है जैसे कि कोई धमाका हुआ हो. हम तलाशी अभियान के लिए इलाके में एक हेलीकॉप्टर तैनात कर रहे हैं. गृह मंत्रालय ने लापता विमान की तलाश के लिए मस्टैंग और पोखरा से दो निजी हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता फदिंद्र मणि पोखरेल ने बताया कि नेपाल सेना के हेलिकॉप्टर को भी तलाशी के लिए तैनात करने की तैयारी की जा रही है.
LIVE TV