VIDEO: नेपाली किशोरी ने किया लगातार 126 घंटे डांस, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow1523338

VIDEO: नेपाली किशोरी ने किया लगातार 126 घंटे डांस, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

पूर्वी नेपाल में धनकुटा जिले की निवासी बंदना ने के हेमलता द्वारा बनाये गये रिकार्ड को तोड़ा. हेमलता ने 123 घंटे 15 मिनट लगातार नृत्य किया था.  

फोटो साभार : यूट्यूब वीडियो ग्रैब

काठमांडू: नेपाली किशोरी ने ‘किसी व्यक्ति द्वारा लंबे समय तक’ नृत्य का गिनीज विश्व रिकार्ड अपने नाम पर दर्ज करने के लिए 126 घंटे तक लगातार नृत्य किया. यह उपलब्धि पहले एक भारतीय के नाम पर थी. यहां नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने अपने आधिकारिक आवास पर आयोजित कार्यक्रम में 18 वर्षीय किशोरी बंदना नेपाल को यह उपलब्धि हासिल करने के लिए सम्मानित किया. 

 

 

पूर्वी नेपाल में धनकुटा जिले की निवासी बंदना ने पीटीआई को बताया कि उन्हें शुक्रवार को गिनीज रिकार्ड्स से आधिकारिक पुष्टि प्राप्त हुई है. बंदना ने के हेमलता द्वारा बनाये गये रिकार्ड को तोड़ा. हेमलता ने 123 घंटे 15 मिनट लगातार नृत्य किया था.  

Trending news