पाकिस्तान: PTI नेता ने कहा, 'इस गलती की वजह से छपे हिंदू विरोधी पोस्टर', मांगी माफी
Advertisement
trendingNow1636586

पाकिस्तान: PTI नेता ने कहा, 'इस गलती की वजह से छपे हिंदू विरोधी पोस्टर', मांगी माफी

यह पोस्टर पाकिस्तान में पांच फरवरी को मनाए गए 'कश्मीर एकजुटता दिवस' के संबंध में तैयार कराए गए थे.

फोटो साभार : IANS

लाहौर: पाकिस्तान (Pakistan) व इसके पंजाब प्रांत में सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीके इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के लाहौर (Lahore) संभाग के एक नेता ने हिंदू विरोधी पोस्टरों को लाहौर की दीवारों से हटा दिया है और इन पोस्टरों के लिए माफी मांगी है. पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पीटीआई नेता मियां अकरम उस्मान ने हिंदू समुदाय के लिए आपत्तिजनक बातें करने वाले पोस्टरों की छपाई का दोष 'प्रिंटर' पर डालते हुए कहा है कि 'प्रिंटर ने इन्हें गलती से छाप दिया.'

सोशल मीडिया (Social media) पर कड़े विरोध के बाद उस्मान को इन पोस्टरों को हटाना पड़ा. उन्होंने कहा कि वह भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना लगाना चाहते थे लेकिन 'प्रिंटर ने गलती से मोदी की जगह हिंदू छाप दिया.'

जैसे ही यह पोस्टर लोगों के बीच आए, पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई. प्रिंटर की गलती वाली बात को भी लोगों ने मानने से इनकार कर दिया. इसके बाद उस्मान ने ट्वीट किया, "मैं सरहद के इधर और उधर, दोनों तरफ के शांतिप्रिय हिंदुओं से माफी मांगता हूं. जैसे ही यह बात मेरी नोटिस में आई, मैंने सभी पोस्टर वापस ले लिए. मैं उनमें से नहीं हूं जो गलती से चिपके रहें." यह पोस्टर पाकिस्तान में पांच फरवरी को मनाए गए 'कश्मीर एकजुटता दिवस' के संबंध में तैयार कराए गए थे.

Trending news