Pakistani Girl On POK: पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी पीओके का मुद्दा भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से चला आ रहा है. पीओके पर भारत का कब कब्जा होगा, यह सवाल करोड़ों भारतीयों के मन में है. उधर पाकिस्तान में जिस तरह के हालात हैं, वहां की जनता भी यह समझ चुकी है कि एक दिन भारत पीओके को लेकर ही रहेगा. यह हम नहीं कह रहे. पाकिस्तान की एक लड़की ने यह बयान दिया है. देखें पाकिस्तानी लड़की का वायरल वीडियो.
Trending Photos
Pakistani girl said India will take POK one day: पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) को भारत कब अपने हिस्से में लेगा? यह सवाल करोड़ों भारतीयों के जेहन में सालों से जेहन में रचा-बसा है. मोदी सरकार के बयानों से रह-रहकर पीओके को वापस लेने की उम्मीद परवान चढ़ने लगती है. गृह मंत्री अमित शाह तो संसद में पीओके पर पाकिस्तान को मैसेज भी दे चुके हैं. पाकिस्तान आए दिन पीओके को लेकर भारत की मंशा पर भी कई बार सवाल उठा चुका है.
पाकिस्तानी लड़की ने खोली पोल
पाकिस्तान तो भारत के जम्मू-कश्मीर को लेकर भी दावा करता है. लेकिन पाकिस्तान की जनता अब पाकिस्तान की आर्मी और पाकिस्तान के हालात दोनों समझ चुकी है. तभी तो एक पाकिस्तानी लड़की एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह कह रही है कि भारत एक दिन पीओके को ले लेगा.
सबसे पहले आप देखें पाकिस्तानी लड़की का वीडियो:-
PAKISTANI GIRL : "We control one part of Kashmir (PoK) but it is very small compared to India administered Jammu and Kashmir."
REPORTER : "But India wants even that"
PAK GIRL : "Then India will take it one day"
"The Pakistan Army is not strong at all and would be badly… pic.twitter.com/8sLmYJbSVm
— Times Algebra (@TimesAlgebraIND) December 29, 2024
पाकिस्तानी लड़की ने क्या-क्या खोली पोल?
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पाकिस्तानी लड़की के एक इंटरव्यू के कुछ हिस्से का है. वीडियो के शुरुआत में पाकिस्तान लड़की कहती है कि भारत को हमें जम्मू-कश्मीर को दे देना चाहिए. पाकिस्तान के पास जो पीओके है, वह बहुत छोटा है. भारत पहले से ही बड़ा है तो भारत को चाहिए कि वो हमें जम्मू-कश्मीर दे दें.
भारत एक दिन पीओके को ले लेगा
रिपोर्टर ने पूछा कि लेकिन भारत तो आजाद कश्मीर को भी चाहता है. इसके जवाब में लड़की पहले कहती है कि यह सपनों में होगा, लेकिन बाद में लड़की ने बताया कि पाकिस्तान के हालात जो अभी हैं, उसे देखकर लगता है कि भारत एक दिन इसे ले भी सकता है. फिर रिपोर्टर ने कहा कि क्यों लेंगे भई, हमारी आर्मी इतनी स्ट्रांग है इतना अच्छा डिफेंस सिस्टम है हमारा. जिसके जवाब में लड़की कहती है कि आर्मी पहले स्ट्रॉग था. लेकिन अब आर्मी वाले पॉलिटिक्स में आ गए हैं. पाकिस्तानी सेना बिल्कुल भी मजबूत नहीं है और युद्ध की स्थिति में भारतीय सेना से बुरी तरह हार जाएगी" इसके बाद लड़की पाकिस्तान पर हंसने लगती है.