Tulsi Meghwar: पाकिस्तान की पहली हिंदू गर्ल जिसने स्पोर्ट्स में नेशनल लेवल पर दी दस्तक
Advertisement
trendingNow12007948

Tulsi Meghwar: पाकिस्तान की पहली हिंदू गर्ल जिसने स्पोर्ट्स में नेशनल लेवल पर दी दस्तक

Pakistan Hindu Community: तुलसी मेघवार सॉफ्टबॉल और बेसबॉल की नेशनल चैंपियन हैं. कई मेडल और प्रशस्ती पत्र उनके नाम दर्ज हैं. वह अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलना चाहती है. 

Tulsi Meghwar: पाकिस्तान की पहली हिंदू गर्ल जिसने स्पोर्ट्स में नेशनल लेवल पर दी दस्तक

Pakistan News: पाकिस्तान की सिंध प्रांत की रहने वाली तुलसी मेघवार इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. ऐसा हो भी क्यों न आखिर वह सॉफ्टबॉल और बेसबॉल की नेशनल चैंपियन है और पहली हिंदू लड़की है जो देश में खेलों की दुनिया में नाम कमा रही है. 

तुलसी के नाम हैं कई मेडल 
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक गोल्ड समेत कई मेडल अपने नाम कर चुकी तुलसी को कुछ वर्ष पहले तक यह पता भी नहीं था कि सॉफ्टबॉल या बेसबॉल भी कोई खेल होता है. उनका कहना है कि वर्ष 2016 में उन्होंने स्कूल के एक स्पोर्ट्स कैंप में हिस्सा लिया था. इस दौरान ही उन्हें इसके बारे में पता चला.  आज तुलसी बेसबॉल के नेशनल गेम्स, दो सिंध गेम्स और तीन स्थानीय ओलंपिक खेल चुकी हैं.

तुलसी के पिता ने कही ये बात
तुलसी के मुताबिक वह अपने को खुशनसीब समझती है कि उसे अच्छे माता-पिता मिले जिन्होंने उसे पढ़ने और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया. तुलसी के पिता हरजी मेघवार एक पत्रकार हैं. वह बताते हैं कि जब उन्होंने अपनी बेटियों को पढ़ाना शुरू किया समुदाय के कई लोगों ने इसे गलत बताया लेकिन उन्होंने किसी की परवाह नहीं की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तुलसी की दो बड़ी बहनें भी हैं. तीन बहनें पढ़ती हैं और साथ में सिलाई कढ़ाई का काम करती हैं जिनको ऑनलाइन बेचा जाता है.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलना चाहती हैं तुलसी
तुलसी का कहना है कि जब उन्होंने खेल की दुनिया में कदम रखा तो हिंदू समुदाय के कई लोगों ने उसकी आलोचना की तो कई ने तारीफ. हालांकि उनका कहना है कि वह आलोचना पर ध्यान नहीं देती है और सिर्फ आगे बढ़ने के बारे में सोचती है. तुलसी के मुताबिक उनकी और उनके माता-पिता की यही कोशिश है कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सके. 

Photo courtesy: FB/Tulsi Meghwar 

Trending news