भारतीय वीजा लगे अफगानी पासपोर्ट Kabul से हुए चोरी, ISI ने रची साजिश
Advertisement
trendingNow1972640

भारतीय वीजा लगे अफगानी पासपोर्ट Kabul से हुए चोरी, ISI ने रची साजिश

काबुल में पाकिस्तान (Pakistan) के इशारे पर ISI ने एक ट्रैवल एजेंट पर छापे डलवा कर भारतीय वीजा (Indian Visa) लगे कई पासपोर्ट चोरी करवाए हैं. सुरक्षा एजेंसियों को यह अंदेशा है कि चोरी हुए भारतीय वीजा वाले पासपोर्ट के जरिए देश की सुरक्षा को खतरा हो सकता है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां के नागरिक देश छोड़कर भागने की कोशिश में जुटे हैं. लेकिन पाकिस्तान यहां भी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. काबुल से भारतीय वीजा लगे हुए कई अफगानी पासपोर्ट्स के चोरी होने की जानकारी सामने आई है और इसके पीछे कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का हाथ बताया जा रहा है.

  1. ISI ने रची खौफनाक साजिश
  2. टेरर ग्रुप की मदद से पासपोर्ट चोरी
  3. भारत में दाखिल हो सकते हैं आतंकी

ट्रैवल एजेंट पर छापेमारी

काबुल में पाकिस्तान के इशारे पर ISI ने एक ट्रैवल एजेंट पर छापे डलवा कर भारतीय वीजा लगे कई पासपोर्ट चोरी करवाए हैं. सुरक्षा एजेंसियों को यह अंदेशा है कि चोरी हुए भारतीय वीजा वाले पासपोर्ट के जरिए देश की सुरक्षा को खतरा हो सकता है और अफगानिस्तान में मौजूद आतंकी ऐसे पासपोर्ट का इस्तेमाल कर भारत में दाखिल हो सकते हैं.

काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां काफी प्राइवेट ट्रैवल एजेंट एक्टिव हो गए हैं. ऐसे में आईएसआई ने उर्दू बोलने वाले सुरक्षाबल के लोगों से एजेंट पर रेड करवाई जिसमें कई पासपोर्ट के चोरी होने की बात का खुलासा हुआ है. ये ट्रैवल एजेंट भारतीय दूतावास के संपर्क में था और अफगानी नागरिकों को काबुल में इंडियन वीजा हासिल करने में मदद कर रहा था.  

ये भी पढ़ें: तालिबान ने पार की बर्बरता की सभी हदें, निकाल ली लेडी पुलिस अफसर की आंखें; सुनाई आपबीती

अब ई-वीजा से मिलेगी एंट्री

ऐसे में अब भारत सरकार ने फैसला लिया है कि सिर्फ E-Visa के जरिए ही अफगानिस्तान से लोगों को भारत आने की इजाजत दी जाएगी और सभी पुराने भारतीय वीजा रद्द कर दिए गए हैं. सरकार की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि अब जो भी अफगानी नागरिक भारत आना चाहते हैं उन्हें ई-वीजा के जरिए आवेदन करना होगा. इस जानकारी के सामने आने के बाद सुरक्षा बंदोबस्त भी और पुख्ता कर दिए गए हैं.

यह घटना ऐसे वक्त में हुई है जब भारत बड़े पैमाने पर अपने और अफगानी नागरिकों को काबुल के रास्ते देश से बाहर निकालने में जुटा है. एयर इंडिया समेत इंडियन एयरफोर्स के विमान लगातार काबुल से लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन करने में लगे हुए हैं. इस बीच अगर किसी आतंकी के हाथ में भारतीय वीजा लगा अफगानी पासपोर्ट लग गया तो वह भारत के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है.

Trending news